बीड, 14 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बीड जिले के शिरूर कासर तहसील क्षेत्र में रविवार तड़के संभवत: तेंदुए द्वारा किए गए हमले में एक घोड़े और एक भेड़ की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना फुलसांगवी में रात करीब 1:30 बजे हुई, जहां पुणे जिले के भिगवण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले चरवाहे अपने जानवरों को चराने के लिए डेरा डाले हुए थे।
घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए के हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 15 दिन से इलाके में तेंदुओं की आवाजाही की खबरें आ रही हैं।
चरवाहे नत्थू गोपाने ने कहा, ‘‘जब घोड़े और भेड़ पर हमला हुआ, तब जानवर किसान सुभाष ढाकने के खेत में थे। जंगली जानवर बाद में भाग गया।’’
इस संबंध में एक स्थानीय किसान ने कहा कि रबी के मौसम के कारण खेतों की चौबीसों घंटे सिंचाई करने की आवश्यकता है, लेकिन तेंदुओं के डर से ये गतिविधियां बाधित हो रही हैं, खासकर रात के समय।
उन्होंने कहा कि वन विभाग को जानवर को पकड़ने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक पिंजरा लगाना चाहिए।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वन रक्षक दादासाहेब जोशी ने घटनास्थल का दौरा किया और पंचनामा किया। उन्होंने निवासियों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी और यदि आवश्यक हो तो एहतियात के तौर पर मशालें, लाठियां और शोर मचाने वाले उपकरण साथ लेकर समूहों में चलने को कहा।’’
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल