पंजाब में ‘झाड़ू’ ने किया सबका सफाया, हार के बाद उठने वाले विद्रोही स्वर से कैसे निपटेगी कांग्रेस?

हार के बाद उठने वाले विद्रोही स्वर से कैसे निपटेगी कांग्रेस? How will Congress deal with rebellious voice that rises after defeat?

पंजाब में ‘झाड़ू’ ने किया सबका सफाया, हार के बाद उठने वाले विद्रोही स्वर से कैसे निपटेगी कांग्रेस?

Charanjit Singh Channi vs Bhagwant Mann

Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: March 10, 2022 11:57 pm IST

रायपुर: Congress deal with rebellious  पंजाब में सियासी बदलाव के कयास तो पहले से थे, लेकिन चुनाव नतीजों ने तो बदलाव की नई परिभाषा तय कर दी है। यहां आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ बहुमत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, बल्कि विनिंग सीट्स का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिलकर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पा रहे हैं।

Read More: Priyanka Gandhi की Leadership को जनता ने नकारा, अब तो पंजाब भी फिसल गया कांग्रेस के पंजे से

Congress deal with rebellious  ये नया पंजाब है, जहां अब तक सिर्फ कांग्रेस और अकाली दल की ही सरकारें बनती थीं, वहां आप की झाड़ू ने सबको साफ कर यहां से बाहर कर दिया है। आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने 45 हजार वोट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। उन्होंने धूरी सीट से कांग्रेस के दलबीर गोल्डी को शिकस्त दी। आप की सुनामी इतनी प्रचंड थी कि बड़े-बड़े शूरमा उड़ गए। मौजूदा CM चरणजीत चन्नी तो दोनों सीटों पर आप कैंडिडेट से हार गए। वहीं, नवजोत सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर, सुखबीर बादल को भी आप के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। 30 साल में पहली बार बादल परिवार का कोई सदस्य विधानसभा चुनाव नहीं जीता। बंपर जीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, बल्कि देश का सच्चा सपूत है।

 ⁠

Read More: सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम दर्ज हुए 7 नए रिकॉर्ड, भाजपा में भी बढ़ा कद, अब मोदी-शाह के बाद योगी तीसरे नंबर पर

आप पंजाब में बहुत पहले से अपने लिए जमीन तैयार हो रही थी। फिर कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल ने आपस में उलझकर उसकी पूरी मदद की। किसान बिल को लेकर अकाली दल ने भाजपा से पुराना नाता तोड़ लिया। वहीं कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू पर भरोसा करके कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले CM की कुर्सी से उतार दिया। इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने भी सिद्धू पर दांव खेलने का रिस्क उठाने की जगह चरणजीत चन्नी को CM चेहरा बना दिया। कांग्रेस ने अपने इस फैसले से दलित वोट बैंक को तो खुश किया लेकिन जट्ट सिख लॉबी उससे नाराज हो गई।

Read More: दो मुख्यमंत्री और 3 पूर्व सीएम को मिली हार, दिग्गजों की जीत हार का देश की सियासत पर होगा असर ?

AAP ने सिख चेहरे के तौर पर भगवंत मान को CM कैंडिडेट बनाया। इससे पंजाब के सिख समाज में अच्छा संदेश गया। पार्टी से जुड़े वालंटियरों और नेताओं को यह भरोसा हो गया कि इस बार कोई ‘बाहरी आदमी’ पंजाब से जुड़े फैसले नहीं लेगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बदलाव की हवा को भांप लिया। इसके बाद प्रचार की पूरी रणनीति बदल गई। अभी तक शिक्षा, अस्पताल और बिजली के मुद्दे उठा रही आप ने बदलाव पर फोकस कर लिया। अरविंद केजरीवाल ने हर सभा में सिर्फ एक मौका मांगना शुरू कर दिया। इससे बदलाव की लहर और मजबूत होती गई। उन्हें जीत मिली।

Read More: UP का फैक्टर MP में करेगा काम! उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े BJP नेताओं को मिलेगी तवज्जो?

देश में अपना आधार खोती जा रही कांग्रेस के लिए पंजाब जैसा प्रदेश भी हाथ से निकल जाना उसके लिए बड़ा झटका है। हार के लिए पार्टी की गुटबाजी का प्रमुख कारण सामने आने ने पार्टी आलाकमान के लिए दोहरी चुनौती पेश कर दी है। अब देखना है कि इस हार के बाद कांग्रेस में उठने वाले विद्रोही स्वर से पार्टी कैसे निपटती है?

Read More: सोशल मीडिया पर MEME’s की बाढ़, क्या बुलडोजर…क्या सायकिल, राहुल गांधी-मुनव्वर राणा भी हुए जमकर ट्रोल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"