राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Weather Update Today: राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम? Meteorological Department issued latest update regarding rain

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

दिल्ली।Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मानसून की बारिश कम हो गई है। ऐसे में उमस भरी गर्मी पड़ रही है, हालांकि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज हुआ। बता दे कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। वहीं बारिश की बात की जाए तो दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह 7 बजे तक बारिश दर्ज नहीं की गई है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए राजधानी में महाअभियान आज, इन इन स्थानों पर लगाए जाएंगे टीके

Weather Update Today: वहीं बुधवार की सुबह दिल्ली में धूप भी निकल आई है। लेकिन, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में बुधवार को दिन में आसमान में बादल छाए छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी आशंका जतायी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 31 जुलाई  और एक अगस्त को तेज बारिश का अनुमान लगाया है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम करीब करीब ऐसा ही रहने वाला है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें