Weather Update Of 03 August : शनिवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल, किन राज्यों में होगी बारिश, एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट

Weather Update Of 03 August : IMD ने बताया कि कल पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात भारी बारिश

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 05:10 PM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 05:10 PM IST

Weather Update Of 03 August

नई दिल्ली : Weather Update Of 03 August : देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की खबरें में भी सामने आई हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 अगस्त के का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। IMD ने बताया कि कल पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं।

भारतीय समयानुसार, आज सुबह साढ़े 5 बजे गुजरात, पश्चिमी बंगाल और समीपवर्ती झारखंड के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना, जो अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और समीपवर्ती क्षेत्रों में दबाव के रूप में तीव्र हो सकता है।

यह भी पढ़ें : CG Rojgar Panjiyan Online: अब घर बैठे होगा आपका रोजगार-पंजीयन.. सरकार ने शुरू किया ये App.. पढ़ें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया..

कल इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update Of 03 August :  इसी तरह मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 3 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, कोकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, मराठवाड़ा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिशके आसार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp