एचएसआरपी आपूर्तिकर्ता की वेबसाइट हैक

एचएसआरपी आपूर्तिकर्ता की वेबसाइट हैक

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली,16दिसंबर (भाषा) हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) आपूर्तिकर्ता ‘रोसमेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स’ की वेबसाइट बुधवार को हैक हो गई जिसके बाद करीब पांच घंटे के लिए नंबर प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर की बुकिंग का काम ठप हो गया।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि वेबसाइट सुबह करीब 10.50 बजे हैक हुई और शाम को जा कर समस्या समाप्त हुई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया गया है।

दिल्ली परिवहन विभाग ने मंगलवार को बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन कोड स्टीकर वाले 239 वाहन मालिकों को चालान जारी किया था।

भाषा

शोभना प्रशांत

प्रशांत