Today Petrol Pumps Closed News
नई दिल्ली। Petrol Diesel Today Price : कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच आज जारी हुए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी की। जिसमें कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीलज के दामों में कमी देखने को मिली। इधर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। देश के चार महानगरों में भी कीमतों में किसी तरह के बदलाव नहीं हुए।
आज सुबह जारी ताजा रेट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। इसके बाद से सभी राज्यों में ईंधन की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं। बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंबे समय से क्रूड ऑयल 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। ऐसे में जनता को पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही थी। शाम होते होते 40 पैसे की राहत का ऐलान कर दिया गया।
Read More : 10 साल की दलित लड़की से ‘गंदी हरकत’, अदालत ने सुनाई ऐसी सजा
सरकारी कंपनियों द्वारा जारी की गई कीमतों के मुताबिक, अबतक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिका है। वहीं, मंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर था। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। इसके बाद आज से जारी ताजा कीमतों के अनुसार अब सभी जगहों पर 1 नवंबर सुबह 6 बजे से ही नई कीमतें लागू होंगी। यानी अब सभी जगहों में 40 पैसे की गिरावट के साथ पेट्रोल-डीजल बेची जाएगी।
Petrol-Diesel Price Today: देशभर में महीने के पहले दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। जिसके बाद अब जनता को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब अब अभी पेट्रोल-डीजल पहले के रेट में ही मिलेगा।
बता दें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती का फैसला वापस ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर को देर शाम पेट्रोल-डीजल 40 पैसे सस्ता होने की बात कही गई थी और नई कीमतें 01 नवंबर 2022 की सुबह 6 बजे से लागू होनी थी। लेकिन आज अभी अचानक इस फैसले को वापस ले लिया गया है।