Prayagraj Aircraft Crash Video: माघ मेले से 3 किलोमीटर दूर विमान क्रैश.. सीधे तालाब में जा गिरा आर्मी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट, देखें वीडियो..

Ads

Prayagraj Aircraft Crash Video: चश्मदीद मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि, "पास में एक स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे थे, तभी एक तेज़ लाल रोशनी दिखी। (Prayagraj Aircraft Crash Video) दो मिनट बाद, पैराशूट खुले, और विमान तालाब में गिर गया।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 02:26 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 02:26 PM IST

Prayagraj Aircraft Crash Video || Image- Sachin Gupta Twitter File

HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज में आर्मी ट्रेनिंग विमान क्रैश
  • पैराशूट से कूदकर जवानों ने बचाई जान
  • घनी आबादी में गिरा विमान, बड़ा हादसा टला

प्रयागराज: धर्मनगरी प्रयागराज में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हवा में लड़खड़ाने के बाद आर्मी का एक ट्रेनिंग विमान तालाब में जा गिरा। (Prayagraj Aircraft Crash Video) यह हादसा शहर के बीचों-बीच एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ। बता दें कि, यहां तालाब के पास एक स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। इस हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। चश्मदीदों ने बताया कि विमान गिरने से पहले, 2 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिर गए और वे कीचड़ में फंस गए। बाद में उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया।

क्रैश साइट माघ मेले वाली जगह से लगभग 3 किमी दूर

थोड़ी देर बाद आर्मी का एक हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुँचा। हालांकि, जिस तालाब में विमान गिरा था, उसमें जलकुंभी बहुत ज़्यादा होने के कारण, बचाव दल अभी तक विमान तक नहीं पहुँच पाए हैं। यह अभी साफ नहीं है कि विमान में और भी लोग सवार थे या नहीं। यह घटना बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे, माघ मेले वाली जगह से लगभग 3 किमी दूर, केपी कॉलेज के पीछे हुई। फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं।

क्या कहा चश्मदीद ने?

चश्मदीद मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि, “पास में एक स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे थे, तभी एक तेज़ लाल रोशनी दिखी। (Prayagraj Aircraft Crash Video) दो मिनट बाद, पैराशूट खुले, और विमान तालाब में गिर गया। अब तक तीन लोगों को बचाया गया है। तीनों वर्दी में थे।”

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: प्रयागराज में विमान हादसा कहां हुआ?

उत्तर: यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे, माघ मेले क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूर तालाब में हुआ।

प्रश्न 2: क्या विमान में सवार लोग सुरक्षित हैं?

उत्तर: चश्मदीदों के अनुसार दो जवान पैराशूट से कूदे, कुल तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

प्रश्न 3: यह विमान किस प्रकार का था?

उत्तर: यह भारतीय सेना का एक ट्रेनिंग विमान था, जो अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।