Prayagraj Aircraft Crash Video || Image- Sachin Gupta Twitter File
प्रयागराज: धर्मनगरी प्रयागराज में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां हवा में लड़खड़ाने के बाद आर्मी का एक ट्रेनिंग विमान तालाब में जा गिरा। (Prayagraj Aircraft Crash Video) यह हादसा शहर के बीचों-बीच एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ। बता दें कि, यहां तालाब के पास एक स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। इस हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। चश्मदीदों ने बताया कि विमान गिरने से पहले, 2 लोग पैराशूट से कूद गए और तालाब में गिर गए और वे कीचड़ में फंस गए। बाद में उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया।
थोड़ी देर बाद आर्मी का एक हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुँचा। हालांकि, जिस तालाब में विमान गिरा था, उसमें जलकुंभी बहुत ज़्यादा होने के कारण, बचाव दल अभी तक विमान तक नहीं पहुँच पाए हैं। यह अभी साफ नहीं है कि विमान में और भी लोग सवार थे या नहीं। यह घटना बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे, माघ मेले वाली जगह से लगभग 3 किमी दूर, केपी कॉलेज के पीछे हुई। फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं।
चश्मदीद मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि, “पास में एक स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे थे, तभी एक तेज़ लाल रोशनी दिखी। (Prayagraj Aircraft Crash Video) दो मिनट बाद, पैराशूट खुले, और विमान तालाब में गिर गया। अब तक तीन लोगों को बचाया गया है। तीनों वर्दी में थे।”
Update :
एयरफोर्स का ट्रेनी विमान प्रयागराज में गिरा। विमान के इंजन में अचानक तकनीकि खराबी आ गई। ऐसे में पायलट ने विमान का पैराशूट खोल दिया और वो एक तालाब में जा गिरा। जलकुंभी ज्यादा होने की वजह से विमान तालाब में डूब नहीं पाया। दोनों पायलट मामूली चोटिल हैं। पायलट की सूझबूझ से… https://t.co/86VPtCtoH7 pic.twitter.com/nWOYe30GQ0— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 21, 2026