Humayun Kabir News: बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान… TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से किया बाहर, सस्पेंड होने के बाद कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो
Humayun Kabir News: बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान... TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से किया बाहर, सस्पेंड होने के बाद कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो
Humayun Kabir News/Image Source: IBC24
- टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का विवादित ऐलान
- बाबरी मस्जिद बनाने की बात पर हुआ सस्पेंशन
- निलंबन के बाद टीएमसी से इस्तीफा और नई पार्टी बनाने की घोषणा
कोलकाता: Humayun Kabir News: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके हालिया विवादित बयानों के बाद की गई है, जिनमें उन्होंने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था। हुमायूं कबीर के इस बयान के बाद से उनका नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था, और पार्टी ने उनके बयान से सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी।
विधायक हुमायूं कबीर का बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान (Humayun Kabir controversy)
Humayun Kabir News: TMC ने कबीर की बयानबाजी पर सख्त ऐतराज जताया था लेकिन विधायक ने अपने बयानों पर कायम रहते हुए पार्टी से निलंबन के बाद भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि मैं कल TMC से इस्तीफा दे दूंगा। अगर ज़रूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करूंगा। हुमायूं कबीर का यह बयान साफ संकेत दे रहा है कि वह अब TMC से अलग होकर नई राजनीतिक दिशा में कदम रख सकते हैं।
#WATCH | Murshidabad, West Bengal | After his suspension from TMC, MLA Humayun Kabir says, “I will resign from TMC tomorrow. If required, I will announce a new party on 22nd December.” pic.twitter.com/Z5o2RCoapt
— ANI (@ANI) December 4, 2025
निलंबन के बाद इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का ऐलान (TMC MLA suspended)
Humayun Kabir News: हुमायूं कबीर का विवादित बयान 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में दिया गया था, जहां उन्होंने बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की घोषणा की थी। उनके इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह मुद्दा धार्मिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से संवेदनशील है। हुमायूं कबीर के बयान के बाद,बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार से सवाल किया है कि अगर कबीर के बयानों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है।

Facebook



