Husband and wife died after being hit by a train : आत्महत्या करने ट्रेन के सामने कूदी पत्नी, बचाने पहुंचे पति की भी कटकर मौत

Husband and wife died after being hit by a train : आत्महत्या करने ट्रेन के सामने कूदी पत्नी, बचाने पहुंचे पति की भी कटकर मौत

Husband and wife died after being hit by a train in kanpur

Modified Date: January 27, 2023 / 05:39 pm IST
Published Date: January 27, 2023 5:39 pm IST

Husband and wife died after being hit by a train : मामूली से बात पर झगड़ कर पत्नी रेलवे ट्रैक पर पहुँच गई और मरने की बात कहने लगी। पत्नी के आवेश को देखकर पति भी उसके पीछे-पीछे जा पहुँच और उसे रोकता रहा। लेकिन पत्नी नहीं मानी और चलती ट्रेन के सामने जा कूदी। वही पति भी उसे बचाने कूद पड़ा और खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देने वाला पूरा मामला कानपुर के मंधना का हैं।

Read more : बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट और डकैती के 13 आरोपी गिरफ्तार, SP ने मामले को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा

जानकारी के मुताबिक़ चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालौ गांव निवासी राजकिशोर पासवान (46) राजमिस्त्री था। जबकि पत्नी अमृता (37) ब्लू वर्ल्ड चौबेपुर में रसोइया का काम करती थी। घर में एक बेटा टिल्लू (16) दो बेटियां नेहा और विजेता हैं।

 ⁠

Read more : अपने घर पर ऐसी हालत में मिली महिला जनपद सदस्य, पति गए हुए थे शादी में, हालत देखकर उड़ गए लोगों के होश

Husband and wife died after being hit by a train : मृतक के बड़े भाई ने बताया की घटना की रात अमृता अपने बेटी के साथ अपने एक सहकर्मी के बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने चली गई थी। वह घर आने के बजाये सीधे उस पार्टी में शामिल होने पहुँच और फिर देर होने की वजह से वही रात में रुक गईं। दुसरे दिन सुबह अमृता ने अपनी बेटी को घर भेज दिया लेकिन खुद वहां से अपने काम पर निकल गई। उसी शाम जब पति राजकिशोर पासवान अपनी पत्नी अमृता से मिला तो बर्थडे पार्टी में जाने को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया।

Read more : Team India की कप्तानी मिलते ही मुखर हुए Hardik Pandya, मैच शुरू होने से पहले MS Dhoni को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Husband and wife died after being hit by a train : इसी विवाद के बाद आवेश में आकर अमृता मंधना के रेलवे ट्रेक पर पहुँच गई और फिर ट्रेन के सामने कूद गई। पति राजकिशोर उसे रोकने पहुंचा और उसे बचाने की कोशिश करने लगा लेकिन इसी दौरान पत्नी अमृता के साथ वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया और दोनों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली उन्होंने लाश को बरामद कर इसकी सूचना परिजनों को दी। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया था। दंपती के मौत के बाद परिजनों का रो-रोका बुरा हाल हैं। जबकि उनके तीनो बच्चो के सिर से माता-पिता का साया भी उठ गया।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown