संभल, 18 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया। इस घटना में दंपति की मौत हो गई जबकि आठ वर्षीय बच्ची घायल हो गई।
गुन्नौर थाने के प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह रामेश्वर (32), उनकी पत्नी बादाम देवी (30) और उनकी बेटी कुन्ना (8) सैंजना गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
कुमार ने बताया कि बादाम देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामेश्वर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुमार ने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
भाषा सं जफर नरेश अविनाश
अविनाश