Husband put the wife to death: नोएडा, 3 जुलाई । उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना इकोटेक- प्रथम क्षेत्र के घरबरा गांव में रहने वाले रवि की काजल से तीन महीने पहले शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात रवि ने अपनी पत्नी काजल की कुल्हाड़ी से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Husband put the wife to death: पांडे ने बताया कि काजल के परिजनों ने उसके पति रवि, जेठ राहुल और जेठानी कंचन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
read more: वेदांता समूह को सेमीकंडक्टर कारोबार से 3.5 अरब डॉलर की आय की उम्मीद
उन्होंने बताया कि काजल के जेठ और जेठानी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है।