दहेज़ के लिए पति ने खींची सुहागरात में पत्नी की अश्लील तस्वीर

दहेज़ के लिए पति ने खींची सुहागरात में पत्नी की अश्लील तस्वीर

दहेज़ के लिए पति ने खींची सुहागरात में पत्नी की अश्लील तस्वीर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: August 7, 2018 1:32 pm IST

मेरठ। शादी के बाद पति पत्नी का रिश्ता बहुत अधिक खास माना जाता है जिसमे इंसान सभी बातें एक दूसरे से शेयर करते हैं। लेकिन शादी जैसे रिश्ते को ही एक कलयुगी पति ने बदनाम कर दिया। मेरठ में सुहागरात पर एक पति की अजीबोगरीब करतूत का मामला सामने आया है।जहां एक पति ने ब्लैकमेल करने के लिए पत्नी की ही अश्लील फोटो खींच ली और उसके बाद उससे लगातार मायके से दहेज़ लाने के लिए  दबाव डालता रहा। अब  इस संबंध में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

ये भी पढ़ें –कमलनाथ ने दीपक बावरिया के बयान से झाड़ा पल्ला, ये कहा

खबर अनुसार महिला की 2 महीने पहले शादी हुई थी. पति और ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में पति ने अजीब हरकत की करना शुरू कर दिया। उसने सुहागरात के दिन ही कमरे में मोबाईल छिपा कर रख दिया और बिस्तर की सारी तस्वीर खींच ली। 

 ⁠

ये भी पढ़े –मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस, सुप्रीम टिप्पणी- हर 6 घंटे में एक लड़की का रेप, सबसे ज्यादा मप्र में

उसके बाद पति ने सुहागरात की अगली सुबह महिला को और अधिक दहेज लेकर आने को कहा. पति ने यह भी धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह अश्लील फोटो जारी कर देगा. इतना ही नहीं जब लड़की घबरा कर अपने मायके चली गई तो उसके पति ने उसकी सारी फोटो फेसबुक में पोस्ट कर दी।जिसके बाद महिला ने मेरठ एसपी  से शिकायत की है। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में