तीज के दिन पति की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही थी पत्नी, फिर हैवान ने किया कुछ ऐसा कि कांप उठी सबकी रूह

husband cut this body part of wife : हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं और भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Raipur me chakubaji

अमेठी : husband cut this body part of wife : हरतालिका तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं और भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करके प्रार्थना भी करती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं,जिसे सुनकर आपका दिल दहल उठेगा। जिस पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी पूजा कर रही थी, उसी पति ने उसके साथ कुछ ऐसा कर दिया कि सबके होश उड़ गए। तीज के दिन ही पति ने हैवान का रूप धारण करते हुए पत्नी की हत्या कर दी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : इंटरनेट पर छा गया जाह्नवी कपूर का ये लुक, वायरल फोटोज से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस 

विवाद के बाद पत्नी कको उतारा मौत के घाट

husband cut this body part of wife : मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी के बाजार शुकुल स्थित सत्थिन गांव की है। यहां 38 साल की जोगराजी ने तीज का व्रत रखा था। वो मंदिर में जाकर भगवान शंकर और पार्वती की पूजा अर्चना की और पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए प्रार्थना करके लौटी। इसके बाद वो अपने पति के पास खेत में पहुंची, लेकिन वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि, आरोपी ने हसिया से जोगराजी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसकी गर्दन ही काट दी।

यह भी पढ़े : अस्पताल पहुंची राखी सावंत, इस चीज की करवाई सर्जरी, जानें कैसी है हालत 

आरोपी ने अपनी बेटी और भाई से बोला झूठ

husband cut this body part of wife : इसके बाद कातिल पति फरार हो गया। गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस वारदात की जानकरी दी। इसके बाद मौके परअमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अर्पित कपूर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी की बेटी मधु यादव ने पुलिस को बताया कि पापा ने फोन करके बताया कि किसी ने तुम्हारी मां की गर्दन काट दी है। उन्होंने चाचा को भी यही बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मामा को बुला लो। वहीं, आरोपी ने सुल्तानपुर में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक