Sonipat Murder Case Solved || Image- True Story Twitter
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सामने आये हत्या के एक सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। (Sonipat Murder Case Solved) पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की बीवी सरिता को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में कातिल बीवी सरिता ने जो खुलासा किया हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है। हत्यारिन पत्नी के दावे सुनकर खुद पुलिस भी दंग है।
अपने ही पति के हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सरिता ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल सरिता दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सरिता ने बताया कि उसका पति रामकिशन गांजा पीने का आदी था और अक्सर पोर्न फिल्में देखकर उसे उसी तरह संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। इन हरकतों से वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी।
सरिता ने बताया है कि, पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रामकिशन की हत्या की साजिश रची और मौके पर उसे मौत के घाट उतार दिया। (Sonipat Murder Case Solved) फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है और हत्या में इस्तेमाल किए गए तरीकों व घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है।
गौरतलब है कि, हरियाणा के सोनीपत मे पिछले दिनों पत्नि सरिता ने प्रेमी सतपाल संग मिलकर पति रामकिशन की सोते हुए मुँह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी। पत्नि ने उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार किये थे। घटना के बाद सरिता को अरेस्ट कर लिया गया था जबकि फरार प्रेमी सतपाल की तलाश जारी है।
पूछताछ में मालूम चला है कि, प्रेमी सतपाल व मृतक रामकिशन की गहरी दोस्ती थी। वह घर आता जाता था। (Sonipat Murder Case Solved) इसी दौरान सरिता और सतपाल के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए और यही संबंध रामकिशन की मौत की वजह भी बन गया।
हरियाणा के सोनीपत मे एक और पति अपनी पत्नि की अय्याशी की खातिर मारा गया। पत्नि सरिता ने प्रेमी सतपाल संग मिलकर पति रामकिशन की सोते हुए मुँह पर तकिया रखकर साँसे तोड़ दी। पति छटपटाया.. तो पत्नि ने उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। सरिता अरेस्ट है। सतपाल की… pic.twitter.com/GN1aEkVDGq
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 7, 2026
#सोनीपत_पुलिस ने आशीर्वाद गार्डन सोनीपत में पत्नी द्वारा अपने पति की #हत्या करने की घटना में संलिप्त #महिला आरोपी को किया #गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया #पुलिस_रिमाण्ड पर@DCP_WEST_ZONE @police_haryana @DGPHaryana #CrimeUpdate #Sonipat #News pic.twitter.com/ExadQLvJXk
— SONIPAT POLICE (@SonipatPolice) January 7, 2026