स्वयंभू बाबा की बात मानकर पति ने पत्नी को 50 दिन तक रखा भूखा, ऐसे करवाता था पूजा-पाठ

स्वयंभू बाबा की बात मानकर पति ने पत्नी को 50 दिन तक रखा भूखा, ऐसे करवाता था पूजा-पाठ

स्वयंभू बाबा की बात मानकर पति ने पत्नी को 50 दिन तक रखा भूखा, ऐसे करवाता था पूजा-पाठ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 12, 2019 10:11 am IST

शेगांव: महाराष्ट्र के शेगांव इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। खबर है कि एक युवक ने खजाने की चाह में अपनी पत्नी को स्वयंभू बाबा की बात मानकर 50 दिनों तक भूखा रखा। हद तो तब हो गई जब पति पूजा पाठ करने के लिए पत्नी को सुबह 2.30 बजे उठा देता और गलती होने पर बेरहमी से पिटाई करता। फिलहाल पुलिस ने स्वयंभू बाबा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

Read More: पीएम मोदी और मीडिया के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना शिक्षक को पड़ा भारी, हुए निलंबित

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के शेगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक स्वयंभू बाबा ने महिला के पति और ससुराल वालों से कहा कि अगर वह भूखे रहे और कुछ अनुष्ठान करे तो उन्हें ‘गुप्त खज़ाना’ मिल सकता है। बाबा की बात मानकर पति ने अपनी पत्नी को 50 दिन तक कम भेाजन दिया और कठीन पूजा पाठ करवाता रहा।

 ⁠

Read More: बीते चार साल में आम आदमी के लिए घर खरीदना हुआ ज्यादा मुश्किल- आरबीआई 

मामले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि महिला की शादी अगस्त 2018 में हुई थी। पहले ही दिन से पति अपनी पत्नी को प्रातड़ित करता था। पति ने अपनी पत्नी को एक कछुए सहित विभिन्न चीजों को लेकर अनुष्ठान और अन्य चीज़े करने के लिए मजबूर करता था।

Read More: केंद्रीय मंत्री के भाई को पड़ा दिल का दौरा, गहन निगरानी में इलाज जारी

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पीड़िता के पिता एक दिन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। यहां वे अपनी बेटी की हालत देखकर दंग रह गया। पिता अपनी पीड़िता बेटी को घर ले आया, जहां उसकी बेटी ने अपनी आप बिती बताई। इसके बाद परिजनों ने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने पुलिस से संपर्क किया और महिला के पति, ससुराल वालों और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

Read More: विश्वकप में हार के बाद रोहित की पहली प्रतिक्रिया, मायूसी भरे शब्दों में शेयर की दिल की बात…पढ़िए


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"