Delhi Crime News: संतुष्ट नहीं कर पाता था पति, तो महिला ने कर दिया बड़ा कांड, सच सामने आने पर उड़े सबके होश

Delhi Crime News: दिल्ली में 29 वर्षीय महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और इसके बड़ा पूरी घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

Delhi Crime News: संतुष्ट नहीं कर पाता था पति, तो महिला ने कर दिया बड़ा कांड, सच सामने आने पर उड़े सबके होश

Delhi Crime News/Image Credit: Meta AI

Modified Date: July 23, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: July 23, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला ने चाकुओं से गोदकर की पति की हत्या।
  • महिला ने की वादात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश।
  • पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली: Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 29 वर्षीय महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और इसके बड़ा पूरी घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। यह पूरी घटना रविवार की शाम दिल्ली के निहाल विगार इलाके में हुई। पत्नी ने अपने पति की हत्या की और उसके बाद इस घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने जब महिला के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री जांच की तो पूरा मामला साफ़ हो गया। फोन की सर्च हिस्ट्री में ‘किसी शख्स को मारने के तरीके’ की खोज की गई थी। इसके बाद जब पुलिस ने फरजाना से कड़ाई से पूछ्ताछ की तो कबूल किया कि उसने ही अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या कर दी क्योंकि वह रिश्ते से खुश नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Satna Crime News: पति ने हैवानियत की सारी हदें की पार! होटल में ही पत्नी के साथ किया ऐसा कांड की देख कांप उठे लोग, वीडियो हुआ वायरल

संतुष्ट नहीं कर पाता था पति: फरजाना

Delhi Crime News:  फरजाना ने पुलिसकर्मियों को बताया कि, उसका पति शाहिद उसे शारीरिक सुख नहीं दे पाता था। फरजाना ने अपने बयान में कहा कि, ‘शाहिद उसे संबंध बनाते हुए संतुष्ट नहीं कर पाता था। इसके अलावा वह कर्ज में भी था और ऑनलाइन सट्टेबाजी करता था। फरजाना ने यह भी खुलासा किया कि वह उसके चचेरे भाई के साथ अफेयर में थी।’ पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों बरेली के रहने वाले थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Ratan Thiyam dies News: नहीं रहे मशहूर थियेटर आर्टिस्ट, पद्मश्री सम्मानित रतन थियम.. 77 साल की उम्र में इस वजह से हुआ निधन, दी जा रही श्रद्धांजलि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

Delhi Crime News:  आपको बता दें कि, रविवार शाम को पुलिस की टीम संजय गांधी अस्पताल से एक कॉल आया कि, एक युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गुआ है। शाहिद के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे भाई ने पुलिस को बताया कि फरजाना ने उसे बताया गया था कि, शाहिद ने कर्ज की वजह से खुद अपनी जान दे दी। लेकिन पुलिस को शरीर पर तीन घाव देखकर आशंका हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पत्नी ने हमें बताया कि, सट्टेबाजी से जुड़े कर्ज की वजह से वह तनाव में था और उसने खुद को चाकू मार लिया। सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया कि यह हत्या है। डॉक्टरों ने हमें बताया कि जिस तरह के घाव शरीर पर मौजूद हैं वह कोई खुद नहीं कर सकता है।’

यह भी पढ़ें: Raigarh Crime News: श्याम मंदिर चोरी कांड सुलझा, 6 आरोपी गिरफ्तार, पति-पत्नी समेत गिरोह से बरामद हुआ पूरा माल

चचेरे भाई से था फरजाना का अफेयर

Delhi Crime News:  पुलिस का शक जब फरजाना पर बढ़ा तो उन्होंने उसके मोबाइल की जांच की। पुलिस ने बताया कि, ‘हमने इंटरनेट सर्च हिस्ट्री में पाया कि ‘नींद की गोलियां (सल्फास) खिलाकर किसी को मारने के तरीके’ सर्च किए गए थे। इसके अलावा यह भी सर्च किया गया था कि चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।’ फरजाना के सामने जब इन सबूतों को रखकर पूछताछ की गई तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। फरजाना ने कहा कि, वह निकाह से खुश नहीं थी- दोनों ही वजहों से शारीरिक संबंध में संतुष्टि नहीं मिलने और आर्थिक स्थिति की वजह से। उसने यह भी कहा कि, बरेली में रहने वाले पति के चचेरे भाई से उसका अफेयर चल रहा था। फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.