Ratan Thiyam dies News: नहीं रहे मशहूर थियेटर आर्टिस्ट, पद्मश्री सम्मानित रतन थियम.. 77 साल की उम्र में इस वजह से हुआ निधन, दी जा रही श्रद्धांजलि
णिपुर सरकार ने थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ‘पद्मश्री’ पुरस्कार विजेता और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रतन थियम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जो भारतीय रंगमंच की एक प्रमुख हस्ती और मणिपुर के सांस्कृतिक प्रतीक थे।’’
Ratan Thiyam dies News || Image- All india radio File
- रंगमंच सम्राट रतन थियम का 77 वर्ष की उम्र में निधन
- पद्मश्री से सम्मानित थियम ने मणिपुरी कला को दी पहचान
- पूर्व सीएम एन. बीरेन सिंह ने जताया गहरा शोक
Ratan Thiyam dies News: इम्फाल: मणिपुर के प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार और ‘पद्मश्री’ से सम्मानित रतन थियम का मंगलवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘थियम लंबे समय से बीमार थे। मंगलवार देर रात लगभग डेढ़ बजे क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया।’’
1989 में ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित
वर्ष 1989 में ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित थियम पारंपरिक मणिपुरी कला रूपों को समकालीन कला, नवाचार और काव्यात्मक कथाओं के साथ मिलाकर नए स्वरूप में पेश करने के लिए जाने जाते थे। इंफाल के ‘कोरस रिपर्टरी थिएटर’ के संस्थापक थियम ने 1987 से 1988 तक नयी दिल्ली स्थित ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ के निदेशक के रूप में भी कार्य किया।
Ratan Thiyam dies News: मणिपुर सरकार ने थियम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ‘पद्मश्री’ पुरस्कार विजेता और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता रतन थियम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जो भारतीय रंगमंच की एक प्रमुख हस्ती और मणिपुर के सांस्कृतिक प्रतीक थे।’’
दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
बयान में कहा गया है, ‘‘हम कला जगत और राष्ट्र के साथ मिलकर उनकी असाधारण विरासत को याद करते हैं। उनके परिवार, शिष्यों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताते हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने भी थियम के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके कार्यों में मणिपुर की आत्मा बसती थी।
Ratan Thiyam dies News: सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गहरे दुख के साथ भारतीय रंगमंच के एक सच्चे प्रकाशपुंज और मणिपुर के एक सम्मानित सपूत रतन थियम के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘अपनी कला के प्रति उनके अटूट समर्पण, उनकी दूरदर्शिता और मणिपुरी संस्कृति के प्रति उनके प्रेम ने न केवल रंगमंच की दुनिया को बल्कि हमारी पहचान को भी समृद्ध किया। उनके काम में मणिपुर की आत्मा बसती है…।’’
Globally acclaimed Theatre personality Ratan Thiyam has passes away.
Ratan Thiyam is known for his direction in the internally acclaimed dramas like “Chakrabvyuha”, “Uttar Priyadarshi”, “Hey Nungshibi Prithivi”, “Chinglon Mapan Tampak ama”.
He was honoured with Fringe First… pic.twitter.com/8aKPtWT5t1
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 23, 2025

Facebook



