Reported By: Mridul Pandey
,Satna Crime News/Image Source: IBC24
सतना: Satna Crime News: सतना जिले के धार्मिक नगर चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में आक्रोश और चिंता की लहर दौड़ा दी है। शहर के नामी होटल संचालक शिवम् अग्रवाल जो संगीता सदन एवं शंकर सदन नामक होटलों का मालिक है पर अपनी पत्नी के साथ बर्बरता से मारपीट और थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का गंभीर आरोप लगा है।
Satna Crime News: यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है जिसकी पुष्टि एक वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज से हुई है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से अमानवीय तरीके से अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है महिला पर लगातार प्रहार, घसीटना और शारीरिक उत्पीड़न के दृश्य लोगों को झकझोर देने वाले हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया स्थानीय पुलिस हरकत में आई और तत्काल होटल पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Satna Crime News: पुलिस ने शिवम् अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि वीडियो की गंभीरता को देखते हुए आमजन और महिला अधिकार संगठनों की ओर से गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह घटना न केवल स्थानीय समाज में भय और आक्रोश का कारण बनी है बल्कि एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा की संवेदनशीलता को उजागर कर गई है।