शादी के पांच महीने बाद खुली पति की पोल, खिसक गई पत्नी के पैरों तले की जमीन, जानें क्या है पूरा मामला

शादी के पांच महीने बाद खुली पति की पोल, खिसक गई पत्नी के पैरों तले की जमीन : Husband's secret exposed after five months of marriage

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 09:08 PM IST

Husband's secret exposed

अलीगढ़ः Husband’s secret exposed  एक शादीशुदा युवती के पैरों तले की जमीन उस वक्त खिसक गई, जब युवती को पता चला कि उसका पति केवल 12वीं पास है और उससे धोखे से शादी की है। दरअसल, युवती ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था। पांच माह बाद उसे पता चला कि पति 12वीं पास है तो उसने अब उससे तलाक मांगा है। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दायर की गई है।

Read More : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ स्टेडियम पहुंचे सीएम भूपेश, दर्शकों के साथ उठाया वन डे मैच का आनंद 

Husband’s secret exposed  मिली जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती ने एमए-बीएड कर रखा है। युवती ने क्षेत्र के ही 27 वर्षीय युवक से प्यार के बाद कोर्ट मैरिज की थी। युवक सैलून संचालक है। हालांकि स्वजन ने इस बात को छिपाए रखा। अब शादी के करीब पांच माह बाद युवती को युवक की शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चला कि वह सिर्फ 12वीं पास है। इस पर लड़की नाराज हो गई।

Read More : बड़ा हादसाः मिल की छत और दीवार गिरी, दबने से 4 मजदूरों की मौके पर मौत 

न्यायालय तक पहुंचा मामला

दोनों में विवाद हुआ। समझौते के प्रयास के बावजूद कोई बात नहीं बनी। अब परिवार न्यायालय में युवती ने तलाक की अर्जी दायर की है। काउंसलर योगेश सारस्वत ने बताया कि अदालत में दोनों के बयान हो गए हैं। जल्द ही इस पर निर्णय होगा।

Read More : मैं इससे शादी नहीं कर सकती… भरी मंडप में दुल्हन ने शादी से किया इंकार, मायूस होकर लौटी बारात