Hyderabad Crime News/Image Source: IBC24
हैदराबाद: Hyderabad Crime News: एक व्यक्ति ने रविवार को अपनी पत्नी पर बेवफाई का संदेह होने पर क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के अमीनपुर कस्बे में उस समय घटी जब आरोपी रियल एस्टेट व्यवसायी और एक सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक उसकी पत्नी के बीच उनके घर पर कथित तौर पर झगड़ा हुआ।
Hyderabad Crime News: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहस के दौरान व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अमीनपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।