हैदराबाद: नये साल के जश्न के दौरान मादक पदार्थ जांच में चार ‘डीजे’ पोजिटिव पाये गये

हैदराबाद: नये साल के जश्न के दौरान मादक पदार्थ जांच में चार ‘डीजे’ पोजिटिव पाये गये

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 08:12 PM IST

हैदराबाद, एक जनवरी (भाषा) हैदराबाद में नए साल की पूर्व संध्या पर नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के दौरान जांच में पांच लोगों द्वारा मादक पदार्थ सेवन की पुष्टि हो गयी है जिनमें से चार ‘डीजे’ थे। ‘इगल’ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तेलंगाना ‘ईगल फोर्स’ ने एक बयान में कहा कि उसकी 15 टीम ने निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग तथा स्थानीय पुलिस की आठ टीम के साथ मिलकर नये साल का नशा मुक्त जश्न सुनिश्चित करने के लिए पब और रेस्तराओं में औचक निरीक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि पब और रेस्तराओं में परीक्षण किए गए 51 संदिग्ध व्यक्तियों में से चार ‘डीजे’ द्वारा नशे का सेवन किए जाने की बात की पुष्टि हो गयी। वाहन जांच के दौरान 38 व्यक्तियों में से एक वयक्ति द्वारा नशा किए जाने की बात की पुष्टि हुई।

इसमें कहा गया है, ‘‘सुधारात्मक दृष्टिकोण के तहत पहचान किए गए व्यक्तियों को उनके माता-पिता के साथ परामर्श के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

‘एलीट एक्शन ग्रुप फोर ड्रग लॉ इनफोर्समेंट फोर्स’ ने कहा कि नशीली दवाओं से मुक्त समाज हासिल करने की दिशा में उसके निरंतर प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, पिछले वर्षों की तुलना में नशीली दवाओं के सेवन के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव