हैदराबाद: नव वर्ष की पार्टी में खाना खाने से एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग बीमार

हैदराबाद: नव वर्ष की पार्टी में खाना खाने से एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग बीमार

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:19 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:19 PM IST

हैदराबाद, एक जनवरी (भाषा) यहां नव वर्ष की पार्टी में खाना खाने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात जगदगिरिगुट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सामुदायिक सभागार में यह घटना हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शामिल कुल 17 लोगों ने खुद ही चिकन और मछली के व्यंजनों सहित खाना तैयार किया तथा शराब का सेवन किया।

पार्टी से मेहमान के अपने-अपने घर लौट जाने के बाद एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की उसके घर पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोगों ने उल्टी और बेचैनी की शिकायत की तथा उन्हें दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि उपचाराधीन लोगों की हालत स्थिर है।

मौत के सटीक कारणों का पता लगाए जाने के मकसद से भोजन के नमूनों के साथ-साथ भोजन तैयार करने में इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री और सेवन की गई शराब को विश्लेषण के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मामला खाद्य विषाक्तता के कारण हो सकता है। निवासियों ने पुलिस को बताया कि हॉल में रखी मिर्च, हल्दी पाउडर और अन्य सामग्री की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी।

अधिकारियों ने कहा कि इसकी पुष्टि प्रयोगशाला रिपोर्ट से होगी।

भाषा यासिर माधव

माधव