हैदराबाद को “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता दी गई

हैदराबाद को “2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” की मान्यता दी गई

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 07:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

हैदराबाद, 18 फरवरी(भाषा) द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा हैदराबाद को ‘2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में मान्यता दी गई है।

यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए दी गई है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है।

हैदराबाद ने इस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में दुनिया के 51 अन्य शहरों के साथ यह पहचान अर्जित की है, जबकि अब तक मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है ।

विज्ञप्ति के अनुसार अधिकांश शहर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से थे।

भाषा

शुभांशि प्रशांत

प्रशांत