मुझे नफरत और धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे: दानिश अली

मुझे नफरत और धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे: दानिश अली

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 07:37 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद से कुछ लोग उन्हें नफरत और धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं और ऐसे में दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक ऐसे ही कथित मोबाइल संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य अली ने कहा, ‘‘पिछले शुक्रवार को संसद प्रकरण सामने आने के बाद से कुछ लोग नफरत भरे संदेश भेज रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। आशा है कि दिल्ली पुलिस संज्ञान लेगी और उचित कार्रवाई करेगी।’’

दानिश अली ने अपने पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।

‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बीते बृहस्पतिवार को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

भाजपा सांसदों निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया है कि पहले अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।

भाषा हक हक वैभव

वैभव