Today News Live Update 17 February 2024
जबलपुर- सड़क पर।पैदल जा रही युवती को कार चालक ने मारी टक्कर,
एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने,
कोतवाली थाना अंतर्गत रानीताल मुक्तिधाम के पास 14 फरवरी को हुई थी घटना,
सड़क किनारे करीब आधा घंटे तक पड़ी रही घायल प्राची दाहिया,
राहगीरों ने घायल युवती को कराया निजी अस्पताल में भर्ती,
दो दिन इलाज करवाने के बाद पीड़िता पहुंची सतना स्थित घर,
कार की टक्कर से घायल प्राची के सिर, हाथ और जबड़े में आई गंभीर चोटें।
कोंडागांव-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्र का भी किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर और SP ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं पर हुए नाराज
तहसीलदार, CHC हॉस्पिटल इंचार्ज और आयुष अधिकारी को नोटिस जारी
कोंडागांव के मर्दापाल मुख्यालय का मामला
जबलपुर- खजुराहो महोत्सव में बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा प्रतिभागियों के एक साथ कत्थक नृत्य का बनेगा रिकॉर्ड
20 फरवरी को 1500 प्रतिभागी एक साथ देंगे प्रस्तुति
आज जबलपुर के प्रतिभागियों ने की फायनल रिहर्सल
20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने है 50वाँ खजुराहो महोत्सव।
ग्वालियर
युवतियों का हाई प्रोफाइल ड्रामा
फूलबाग परिसर में थप्पड़ और बेल्टों की एक दूसरे पर की बरसात
ऑटो मैं सवार थी युवती
युवती ने भाग कर बचाई अपनी जान
नशे की हालत में झगड़ने का अंदेशा
पुलिस को भी लोगों ने झगड़े का वायरल वीडियो भेजा
पड़ाव थाना क्षेत्र की घटना
सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तरप्रदेश से 58 लोग गिरफ्तार
3 दिनों मे एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन मे 58 लोग अरेस्ट
यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले लोगो को अरेस्ट किया
मऊ, कौशाम्बी, झांसी, गाज़ीपुर, बलिया, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, कानपुर, देवरिया, जौनपुर और बिजनौर से 58 अरेस्ट
यूपी पुलिस ने सॉल्वर गिरोह और उनसे जुड़े लोगो की गिरफ़्तारी की
खंडवा-
बदमाश नासिर के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
शहर के खानशवली क्षेत्र के घर में चला बुलडोजर
मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज है कई मामले
2 दिन पहले युवक पर तलवार और चाकू से किया था हमला
दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर किया था हमला
मोघट पुलिस ने निगम अमले के साथ की कार्रवाई
तमिलनाडु | विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ। नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है। घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संयंत्र का लाइसेंस विधिवत प्राप्त किया गया है और प्रभावी है... जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ही 4 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम कल्याण विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं। वे लगातार जांच भी कर रहे हैं।''
दिल्ली में BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
BJP का अधिवेशन राहुल गांधी को रोकने को लेकर है
न्याय यात्रा से डरी BJP अधिवेशन कर रही है
अमित शाह की रणनीति इस बार काम आने वाली नहीं है
मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है: दीपक बैज
पूर्व सीएम कमलनाथ की पार्टी छोड़ने की अटकलें
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
मुझे नहीं लगता कमलनाथ BJP में जाएंगे
बाकी इस पर मुझे और कुछ नहीं कहना है
देश में BJP दबाव की राजनीति कर रही है
केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराती है
विपक्ष के नेताओं को खरीदो और धमकी दो
फिर BJP की वाशिंग मशीन में धुलाई कर लो
BJP का यही चाल, चरित्र और चेहरा है
ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती
कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर TMC सदस्य कुणाल घोष ने कहा, ''मैं आपको धारा 356 लगाने की चुनौती देता हूं। इन हथकंडों से हमें डराने की कोशिश न करें... संदेशखाली की घटना पर मिथुन चक्रवर्ती की टिप्पणी निराधार है..."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ''तीस साल बाद 2014 में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। ठीक पांच साल बाद 2019 में फिर से 'पूरा बहुमत' आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'बहुमत सरकार'। आज, हम गर्व के साथ कहते हैं कि हमारी पार्टी के नेताओं की कड़ी मेहनत और प्रयासों ने हमारे अधिवेशन को 'महा अधिवेशन' में बदल दिया है।"
आंध्र प्रदेश: ISRO आज शाम 5:35 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च करने के लिए तैयार है।
ग्वालियर
राजनीतिक हलचलों के बीच ग्वालियर में महापौर निवास पर बुलाई गई अचानक बैठक,
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा,
महापौर डॉ शोभा सिकरवार, कॉंग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पहुँचे महापौर निवास,
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बन्द कमरे में शुरू हुई बैठक,
कांग्रेस के सभी नगर निगम पार्षद भी बैठक में शामिल होने पहुंचे,
बैठक में सभी के मोबाइल स्वीच ऑफ कराए गए,
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सप्ताह पहले 5 पार्षदों को बीजेपी ज्वाइन कराई थी।
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
संजय गांधी और कमल नाथ जी की कैमस्ट्री को सब ने देखा है...
कमल नाथ जब चुनाव लड़े तब इंदिरा गांधी ने उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया...
मुझे याद है जब सिंधिया जी ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस कार्यकता कमल नाथ जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था...
कोई सपने में सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है...
विधानसभा उनके नेतृत्व में लड़ा गया...
कोई भी नही सोच सकता कि वो कांग्रेस छोड़ सकते है...
जीतू पटवारी ने बताई कमलनाथ के बीजेपी जाने को अफवाह...
दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है... पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई कमान से भी ज्यादा उनकी चलती हो... ऐसी स्थिति में उपेक्षा का कोई सवाल ही नहीं है..."
जशपुर-
गौ हत्या कर मांस बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मांस को मौके पर खड्डा खोदकर दफनाया
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बंदियाखार गांव की घटना
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ कहते हैं, "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा..."
#WATCH | On being asked if he is joining BJP, former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath says "Why are you all getting excited? It is not about denying. I will inform you all if there is something like that..." pic.twitter.com/GK9uNIQVAL
— ANI (@ANI) February 17, 2024
दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and BJP national president JP Nadda unfurl the party flag during the two-day National Council meeting of BJP at Bharat Mandapam, Delhi. pic.twitter.com/658ud3OZdQ
— ANI (@ANI) February 17, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/FxxtAEfR7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
महाराष्ट्र: नवी मुंबई के पावने MIDC के गामी इंडस्ट्रियल पार्क के पीछे दो कंपनियों में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH महाराष्ट्र: नवी मुंबई के पावने MIDC के गामी इंडस्ट्रियल पार्क के पीछे दो कंपनियों में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/x6vYOgoYEW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस… pic.twitter.com/imMG3KNYr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
संदेशखाली: पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) खुलना पहुंचा। WBCPCR की चेयरपर्सन तूलिका दास ने कहा, "कल हमें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और एक बच्चे को मां की गोद से फेंक दिया...हम बच्चे की मां से मिले...उन्होंने भोजन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा की मांग की और हमने तीनों की व्यवस्था कर दी है..."
#WATCH संदेशखाली: पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) खुलना पहुंचा।
WBCPCR की चेयरपर्सन तूलिका दास ने कहा, "कल हमें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और एक बच्चे को मां की गोद से फेंक दिया...हम बच्चे की मां से मिले...उन्होंने भोजन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा की… pic.twitter.com/WjRAiiBCxQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
कमलनाथ के करीबी और MP कांग्रेस के महासचिव सैयद जाफर का ट्वीट
कमलनाथ जो भी फैसला लेंगे वो राष्ट्र हित मे होगा
कमलनाथ ने कांग्रेस के संरक्षक के तौर पर 45 साल काम किया है
इंदिरा,राजीव,सोनिया और राहुल के बुरे वक्त में साथ रहे
दलगत राजनीति से उठकर काम किया है
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट हुआ, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट हुआ, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/wfS4vEyXm1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं जो सभी केंद्रों में औचक निरीक्षण करेंगे... पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।"
#WATCH यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं… pic.twitter.com/HNALeo6fSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
वाराणसी: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, "राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लिया... हर बीजेपी नेता को अपने कैमरों के साथ मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है, लेकिन हमें प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।" इसके अलावा, मंदिर प्रशासन ने अभी तक ऐसा कोई दृश्य (राहुल गांधी की पूजा करते हुए) जारी नहीं किया है, जिसे हम आपको दिखा सकें..."
#WATCH | Varanasi: UP Congress president Ajay Rai says, "Rahul Gandi visited the Kashi Vishwanath temple and got blessings of Baba Vishwanath and Maa Ganga... Every BJP leader is allowed to enter the temple with their cameras but we weren't allowed by the administration. Also,… pic.twitter.com/FFkmEQroTV
— ANI (@ANI) February 17, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं जो सभी केंद्रों में औचक निरीक्षण करेंगे... पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।"
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए आप नेता मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Delhi Excise policy money laundering case: AAP leader Manish Sisodia brought to the Rouse Avenue Court for a hearing in the Delhi Excise Policy Case.
The judicial custody of AAP MP Sanjay Singh and former Deputy CM Manish has been extended till February 28. pic.twitter.com/5J041zXqqA
— ANI (@ANI) February 17, 2024
दिल्ली: शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
#WATCH दिल्ली: शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/meZF2nMQ9Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
सुकमा
नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पहुंचे सुरक्षाबल के जवान
सुरक्षाबल के जवानों का बड़ा खुलासा
पूवर्ती में नक्सलियों की PLGA बटालियन करती है खेती
खेतों में सब्ज़ियों से लेकर दाल और अन्य फसल बोई गई है
SP किरण चव्हाण भी मौक़े पर हैं मौजूद
उज्जैन-
असामाजिक तत्वों ने मंदिर में प्रतिमाओं को किया खंडित
16 सागर में बनी मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़ा
इंदिरा नगर स्थित मंदिर की प्रतिमाओं को किया खंडित
मौके पर विश्व हिंदू परिषद सहित पुलिस बल मौजूद
चिमनगंज थाना क्षेत्र का मामला
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने की मुलाकात...
मध्यप्रदेश के बांधो,तालाबों के पुनरुद्धार के लिए विशेष पैकेज रु.150 करोड़ की राशि आवंटित करने की रखी मांग
चंबल सिंध पार्वती नदी के लिए ईआरसी परियोजना के लिए धन्यवाद दिया
केन- बेतवा लिंक परियोजना के सम्बद्ध में चर्चा की
Today News Live Update 17 February 2024: नई दिल्ली। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “…इंकार करने की बात नहीं है… मैं उत्साहित नहीं हूं… अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “…इंकार करने की बात नहीं है… मैं उत्साहित नहीं हूं… अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले खबर करूंगा।” pic.twitter.com/t0VpAaIFeE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Today News Live Update 17 February 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा झटका लगने जा रहा है। कहा जा रहा है पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हैं। खबर सामने आई है कि कमलनाथ अपने बेटे के साथ स्पेशल प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
दिल्ली पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, BJP में हो सकते हैं शामिल… #BJP #Kamalnath #Bhopal #Congress #MadhyaPradesh #MPNews #MPPolitics @OfficeOfKNath https://t.co/Yc2KwetLN9
— IBC24 News (@IBC24News) February 17, 2024
भारत मंडपम में आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए भाजपा नेता एकत्र हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनका स्वागत किया।
दिल्ली: भारत मंडपम में आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए भाजपा नेता एकत्र हुए। pic.twitter.com/DhzbbjhIvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/61XT0tqckd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
Today News Live Update 17 February 2024:दिल्ली। BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 फरवरी यानी शनिवार से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इसमें पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे। इस मौके पर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए भारत मंडपम पहुंच गए हैं। अब से बस कुछ ही देर में कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
Today News Live Update 17 February 2024:दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। इस अधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय उद्बोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। वहीं इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साहित बीजेपी के कई सांसद MLA दिल्ली जाएंगे।
जबलपुर- सड़क पर।पैदल जा रही युवती को कार चालक ने मारी टक्कर,
एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने,
कोतवाली थाना अंतर्गत रानीताल मुक्तिधाम के पास 14 फरवरी को हुई थी घटना,
सड़क किनारे करीब आधा घंटे तक पड़ी रही घायल प्राची दाहिया,
राहगीरों ने घायल युवती को कराया निजी अस्पताल में भर्ती,
दो दिन इलाज करवाने के बाद पीड़िता पहुंची सतना स्थित घर,
कार की टक्कर से घायल प्राची के सिर, हाथ और जबड़े में आई गंभीर चोटें।
कोंडागांव-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्र का भी किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर और SP ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं पर हुए नाराज
तहसीलदार, CHC हॉस्पिटल इंचार्ज और आयुष अधिकारी को नोटिस जारी
कोंडागांव के मर्दापाल मुख्यालय का मामला
जबलपुर- खजुराहो महोत्सव में बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा प्रतिभागियों के एक साथ कत्थक नृत्य का बनेगा रिकॉर्ड
20 फरवरी को 1500 प्रतिभागी एक साथ देंगे प्रस्तुति
आज जबलपुर के प्रतिभागियों ने की फायनल रिहर्सल
20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने है 50वाँ खजुराहो महोत्सव।
ग्वालियर
युवतियों का हाई प्रोफाइल ड्रामा
फूलबाग परिसर में थप्पड़ और बेल्टों की एक दूसरे पर की बरसात
ऑटो मैं सवार थी युवती
युवती ने भाग कर बचाई अपनी जान
नशे की हालत में झगड़ने का अंदेशा
पुलिस को भी लोगों ने झगड़े का वायरल वीडियो भेजा
पड़ाव थाना क्षेत्र की घटना
सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तरप्रदेश से 58 लोग गिरफ्तार
3 दिनों मे एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन मे 58 लोग अरेस्ट
यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले लोगो को अरेस्ट किया
मऊ, कौशाम्बी, झांसी, गाज़ीपुर, बलिया, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, कानपुर, देवरिया, जौनपुर और बिजनौर से 58 अरेस्ट
यूपी पुलिस ने सॉल्वर गिरोह और उनसे जुड़े लोगो की गिरफ़्तारी की
खंडवा-
बदमाश नासिर के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
शहर के खानशवली क्षेत्र के घर में चला बुलडोजर
मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज है कई मामले
2 दिन पहले युवक पर तलवार और चाकू से किया था हमला
दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर किया था हमला
मोघट पुलिस ने निगम अमले के साथ की कार्रवाई
तमिलनाडु | विरुधुनगर जिला कलेक्टर डॉ. वीपी जयसीलन ने बताया, "हादसा आज दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ। नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है। घायलों को शिवकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संयंत्र का लाइसेंस विधिवत प्राप्त किया गया है और प्रभावी है... जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ही 4 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम कल्याण विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं। वे लगातार जांच भी कर रहे हैं।''
दिल्ली में BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
BJP का अधिवेशन राहुल गांधी को रोकने को लेकर है
न्याय यात्रा से डरी BJP अधिवेशन कर रही है
अमित शाह की रणनीति इस बार काम आने वाली नहीं है
मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है: दीपक बैज
पूर्व सीएम कमलनाथ की पार्टी छोड़ने की अटकलें
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
मुझे नहीं लगता कमलनाथ BJP में जाएंगे
बाकी इस पर मुझे और कुछ नहीं कहना है
देश में BJP दबाव की राजनीति कर रही है
केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराती है
विपक्ष के नेताओं को खरीदो और धमकी दो
फिर BJP की वाशिंग मशीन में धुलाई कर लो
BJP का यही चाल, चरित्र और चेहरा है
ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती
कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर TMC सदस्य कुणाल घोष ने कहा, ''मैं आपको धारा 356 लगाने की चुनौती देता हूं। इन हथकंडों से हमें डराने की कोशिश न करें... संदेशखाली की घटना पर मिथुन चक्रवर्ती की टिप्पणी निराधार है..."
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ''तीस साल बाद 2014 में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। ठीक पांच साल बाद 2019 में फिर से 'पूरा बहुमत' आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में 'बहुमत सरकार'। आज, हम गर्व के साथ कहते हैं कि हमारी पार्टी के नेताओं की कड़ी मेहनत और प्रयासों ने हमारे अधिवेशन को 'महा अधिवेशन' में बदल दिया है।"
आंध्र प्रदेश: ISRO आज शाम 5:35 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल F14 (GSLV-F14) पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च करने के लिए तैयार है।
ग्वालियर
राजनीतिक हलचलों के बीच ग्वालियर में महापौर निवास पर बुलाई गई अचानक बैठक,
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा,
महापौर डॉ शोभा सिकरवार, कॉंग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पहुँचे महापौर निवास,
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बन्द कमरे में शुरू हुई बैठक,
कांग्रेस के सभी नगर निगम पार्षद भी बैठक में शामिल होने पहुंचे,
बैठक में सभी के मोबाइल स्वीच ऑफ कराए गए,
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सप्ताह पहले 5 पार्षदों को बीजेपी ज्वाइन कराई थी।
भोपाल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान...
संजय गांधी और कमल नाथ जी की कैमस्ट्री को सब ने देखा है...
कमल नाथ जब चुनाव लड़े तब इंदिरा गांधी ने उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया...
मुझे याद है जब सिंधिया जी ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस कार्यकता कमल नाथ जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था...
कोई सपने में सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है...
विधानसभा उनके नेतृत्व में लड़ा गया...
कोई भी नही सोच सकता कि वो कांग्रेस छोड़ सकते है...
जीतू पटवारी ने बताई कमलनाथ के बीजेपी जाने को अफवाह...
दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, "कमलनाथ के काम, उनकी सेवा को देखते हुए तो ऐसा नहीं लगता है... पार्टी से उनकी नाराज़गी क्या होगी। पार्टी से दूसरे लोग नाराज हो सकते हैं लेकिन जहां हाई कमान से भी ज्यादा उनकी चलती हो... ऐसी स्थिति में उपेक्षा का कोई सवाल ही नहीं है..."
जशपुर-
गौ हत्या कर मांस बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार
मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने मांस को मौके पर खड्डा खोदकर दफनाया
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बंदियाखार गांव की घटना
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ कहते हैं, "आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा..."
#WATCH | On being asked if he is joining BJP, former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath says "Why are you all getting excited? It is not about denying. I will inform you all if there is something like that..." pic.twitter.com/GK9uNIQVAL
— ANI (@ANI) February 17, 2024
दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का झंडा फहराया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and BJP national president JP Nadda unfurl the party flag during the two-day National Council meeting of BJP at Bharat Mandapam, Delhi. pic.twitter.com/658ud3OZdQ
— ANI (@ANI) February 17, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/FxxtAEfR7s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
महाराष्ट्र: नवी मुंबई के पावने MIDC के गामी इंडस्ट्रियल पार्क के पीछे दो कंपनियों में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH महाराष्ट्र: नवी मुंबई के पावने MIDC के गामी इंडस्ट्रियल पार्क के पीछे दो कंपनियों में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/x6vYOgoYEW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस देश को भाजपा से मुक्ति दिलाएगी..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती आम आदमी पार्टी है। आज अगर भाजपा को किसी से खतरा है तो वह आम आदमी पार्टी से है...मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो फिर 2029 में AAP इस… pic.twitter.com/imMG3KNYr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
संदेशखाली: पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) खुलना पहुंचा। WBCPCR की चेयरपर्सन तूलिका दास ने कहा, "कल हमें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और एक बच्चे को मां की गोद से फेंक दिया...हम बच्चे की मां से मिले...उन्होंने भोजन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा की मांग की और हमने तीनों की व्यवस्था कर दी है..."
#WATCH संदेशखाली: पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (WBCPCR) खुलना पहुंचा।
WBCPCR की चेयरपर्सन तूलिका दास ने कहा, "कल हमें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और एक बच्चे को मां की गोद से फेंक दिया...हम बच्चे की मां से मिले...उन्होंने भोजन, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा की… pic.twitter.com/WjRAiiBCxQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
कमलनाथ के करीबी और MP कांग्रेस के महासचिव सैयद जाफर का ट्वीट
कमलनाथ जो भी फैसला लेंगे वो राष्ट्र हित मे होगा
कमलनाथ ने कांग्रेस के संरक्षक के तौर पर 45 साल काम किया है
इंदिरा,राजीव,सोनिया और राहुल के बुरे वक्त में साथ रहे
दलगत राजनीति से उठकर काम किया है
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट हुआ, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा निर्माण यूनिट में विस्फोट हुआ, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/wfS4vEyXm1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं जो सभी केंद्रों में औचक निरीक्षण करेंगे... पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।"
#WATCH यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं… pic.twitter.com/HNALeo6fSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
वाराणसी: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है, "राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लिया... हर बीजेपी नेता को अपने कैमरों के साथ मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है, लेकिन हमें प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।" इसके अलावा, मंदिर प्रशासन ने अभी तक ऐसा कोई दृश्य (राहुल गांधी की पूजा करते हुए) जारी नहीं किया है, जिसे हम आपको दिखा सकें..."
#WATCH | Varanasi: UP Congress president Ajay Rai says, "Rahul Gandi visited the Kashi Vishwanath temple and got blessings of Baba Vishwanath and Maa Ganga... Every BJP leader is allowed to enter the temple with their cameras but we weren't allowed by the administration. Also,… pic.twitter.com/FFkmEQroTV
— ANI (@ANI) February 17, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा चल रही है जिसमें हमारे यहां अयोध्या जनपद में 38 केंद्र बनाए गए हैं... हर एक केंद्र पर मेजिस्ट्रेट रहेंगे... हमने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए हैं और 5 फ्लाइंग स्क्वॉड भी बनाए हैं जो सभी केंद्रों में औचक निरीक्षण करेंगे... पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है।"
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए आप नेता मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Delhi Excise policy money laundering case: AAP leader Manish Sisodia brought to the Rouse Avenue Court for a hearing in the Delhi Excise Policy Case.
The judicial custody of AAP MP Sanjay Singh and former Deputy CM Manish has been extended till February 28. pic.twitter.com/5J041zXqqA
— ANI (@ANI) February 17, 2024
दिल्ली: शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।
#WATCH दिल्ली: शराब नीति मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/meZF2nMQ9Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
सुकमा
नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पहुंचे सुरक्षाबल के जवान
सुरक्षाबल के जवानों का बड़ा खुलासा
पूवर्ती में नक्सलियों की PLGA बटालियन करती है खेती
खेतों में सब्ज़ियों से लेकर दाल और अन्य फसल बोई गई है
SP किरण चव्हाण भी मौक़े पर हैं मौजूद
उज्जैन-
असामाजिक तत्वों ने मंदिर में प्रतिमाओं को किया खंडित
16 सागर में बनी मंदिर की प्रतिमाओं को तोड़ा
इंदिरा नगर स्थित मंदिर की प्रतिमाओं को किया खंडित
मौके पर विश्व हिंदू परिषद सहित पुलिस बल मौजूद
चिमनगंज थाना क्षेत्र का मामला
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने की मुलाकात...
मध्यप्रदेश के बांधो,तालाबों के पुनरुद्धार के लिए विशेष पैकेज रु.150 करोड़ की राशि आवंटित करने की रखी मांग
चंबल सिंध पार्वती नदी के लिए ईआरसी परियोजना के लिए धन्यवाद दिया
केन- बेतवा लिंक परियोजना के सम्बद्ध में चर्चा की