सबरीमला से संबंधित घटनाओं का मुझे दुख है: के सुरेन्द्रन

सबरीमला से संबंधित घटनाओं का मुझे दुख है: के सुरेन्द्रन

सबरीमला से संबंधित घटनाओं का मुझे दुख है: के सुरेन्द्रन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 11, 2021 10:42 am IST

तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (भाषा) केरल में माकपा के वरिष्ठ नेता तथा देवस्वओम मंत्री के सुरेन्द्रन ने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हुईं घटनाओं पर बृहस्पतिवार को खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान अयप्पा मंदिर में ऐसा ”नहीं होने चाहिये था।”

उन्होंने यह भी कहा कि वाम सरकार श्रद्धालुओं, राजनीतिक दलों और आम जनता से चर्चा के बाद ही उच्चतम न्यायालय के अंतिम आदेश को लागू करेगी।

सुरेन्द्रन ने टीवी चैनलों से कहा, ”सबरीमला में 2018 में हुईं घटनाओं को लेकर हम सभी को दुख हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिये था। इससे सभी दुखी हुए…मुझे भी इसका दुख है। ”

 ⁠

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में