वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की पठानकोट में ‘एहतियाती लैंडिंग’ की गई

वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की पठानकोट में ‘एहतियाती लैंडिंग’ की गई

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 07:06 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को नियमित उड़ान के दौरान पंजाब के पठानकोट जिले में ‘‘एहतियाती लैंडिंग’’ की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में मौजूद पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।

इससे पहले प्रसारित हुई तस्वीरों में दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर पठानकोट जिले में ‘‘एहतियाती लैंडिंग’’ के बाद खेत में खड़ा है।

एक सूत्र ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने पठानकोट स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और बाद में पायलट और सह-पायलट दोनों इसे वापस पठानकोट हवाई अड्डा ले आए।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

इससे एक सप्ताह पहले भी भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के कारण उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ‘‘एहतियाती लैंडिंग’’ करानी पड़ी थी।

एक अधिकारी ने छह जून को बताया था कि ‘एहतियाती लैंडिंग’ के बाद सभी ज़रूरी जांच की गईं और हेलीकॉप्टर को इस्तेमाल के लायक पाया गया।

उन्होंने बताया था कि पायलट और सह-पायलट दोनों ने इसे सहारनपुर के सरसावा वायुसेना अड्डे पर ले गए।

भाषा धीरज जोहेब

जोहेब