IAS couple trolled on Twitter, users making memes on couple

ट्रोलर्स के निशाने पर आए IAS दंपति, तबादले के बाद ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़, कहा- ‘मैं यहां, तू वहां.. कुत्ता है कहां?’

IAS couple trolled on Twitter, users making memes on couple : ट्रोलर्स के निशाने पर आए IAS दंपति, तबादले के बाद ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 27, 2022/1:01 pm IST

Twitter Trending : नई दिल्ली। IAS अधिकारी संजीव खिरवार स्डेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में घिरे हुए है। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कोच और एथलीट्स ने अपनी परेशानी बताते हुए दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। अब IAS अफसर संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहलने पहुंचते है, इसलिए उन्हें अब 7 बजे ग्राउंड खाली करने के लिए बोला गया है। मीडिया में आने के बाद ये मामला तूल पकड़ने लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने IAS दंपत्ति के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनका तबदला कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More :  पंचायत चुनाव में ड्यूटी करते नजर आए धोनी! फोटो वायरल होने के बाद सामने आई सच्चाई

मैं यहां, तू वहां.. कुत्ता है कहां?

दरअसल, IAS दंपति संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का अरुणाचल प्रदेश तबादला किया गया है। अब IAS दंपति की तैनाती देश के दो विपरीत छोरों पर हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका मीम्स तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि अब उनका कुत्ता कहां जाएगा। इतना ही नहीं ट्विटर पर #DogWalkingIAS ट्रेंड कर रहा है, जिसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने बागबान फिल्म के गाने- ‘मैं यहां, तू वहां..’ गाने के साथ मीम शेयर किए हैं।

देखिये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें मीम्स

 

 

 

 

 

3500 किलोमीटर दूर किया तबादला

Twitter Trending : बता दें शिकायत के बाद जैसे ही ये मामला मीडिया के सामने में आया तो विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए बीती रात IAS संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश में कर दिया। यानि अब दोनों आईएएस दंपति को एक दूसरे से 3500 किलोमीटर दूर रहना होगा।

Read More : मध्यप्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव की घोषणा, आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने किया तारीखों का ऐलान

वायरल हुई एक तस्वीर में त्यागराज स्टेडियम के अंदर आईएएस दंपति संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा अपने कुत्ते को रेस ट्रैक पर टहलाते हुए नजर आ रहे हैं। 1994 बैच के आईएएस ऑफिसर खिरवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया। हालांकि, उन्होंने ये तो कबूल किया है कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है।

Read More : 1 जून से महंगी हो जाएंगी आपके जीवन से जुड़ी ये 5 चीजें, जेब पर पड़ेगा सीधा असर