Transfer News
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव, नीतू वर्मा सोइन ने कहा, "...हम यहां यह जानने आए हैं कि क्या हुआ। यहां 14 हत्याएं कैसे हुई हैं? हमें बताया जा रहा है कि यहां 450 बच्चों को रखा जा रहा है, जबकि यहां सिर्फ 250 लोग रह सकते हैं...हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए। ये मौतें नहीं, बल्कि हत्याएं हैं...दिल्ली सरकार क्या कर रही है? हम इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों और मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हैं..."
आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब भी इस आशा किरण में 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी... आशा किरण में उन बच्चों को रखा जाता है जिनका कोई नहीं होता है। वो बीमार हो रहे हैं, उन्हें दवाईयां नहीं मिल रही है... आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कितनी जानें लेगी?... AAP सरकार की ऐसी संवेदनहीनता की कल्पना दिल्ली ने नहीं की थी। जो भी इसके दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो... इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए..."
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राहुल गांधी कम से कम अपनी(जाति) तो बताएं। जब उनसे किसी ने पूछ लिया तो वो आग बबूला हो गए और अखिलेश यादव भी आग बबूला हो गए... पूरे देश की जनता ने देखा है कि जो जनगणना की मांग कर रहे हैं वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।"
ग्वालियर
ग्वालियर को बड़ी सौगात,
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने दी सौगात,
'6 लेन आगरा - ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति,
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया X,
ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है,
पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें,
आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है,
इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का धन्यवाद,
सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
इंदौर खालसा चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक ने मारी टक्कर,
तीन से चार दुकानों में घुसा ट्रक,
एक महिला को रोंदते हुए दुकानों में घुसा ट्रक
महिला की हालत गंभीर,
लसूडिया थाना क्षेत्र के खालसा चौक निरंजनपुर का मामला ।
अयोध्या।
रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू में श्रद्धालुओं को घूम रही नाव पलटी,नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू में गिरे, कड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को किया रेस्क्यू, 22 वर्षीय युवती लापता, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की कर रहे हैं तलाश, नाव पर बैठते समय आरती स्थल पर हुआ हादसा,कमींश सिंह पुत्री रामु सिंह 22 वर्ष है लापता, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला।
रायपुर-
वार्डों के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी
शासन ने रायपुर नगर निगम के वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी की
70 वार्डों को लेकर आई थी 764 आपत्तियां और सुझाव
आपत्तियों के बाद यथावत रखा गया पं रवि शंकर शुक्ला वार्ड का नाम
दो से तीन वार्डों की सीमाएं भी आपत्तियों के अनुसार बदली गई
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।
#WATCH दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। pic.twitter.com/Q9zkIgQqG8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..."
#WATCH दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..." https://t.co/IGYfgi4ODs pic.twitter.com/Rb29HZEnO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत
#WATCH सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत pic.twitter.com/P3R04LPThY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कारवाई ..
... पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद हुई कारवाई
... पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनो सस्पेंड
.... त्वरित कारवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण हुई कारवाई ।
.... पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री से इस बारे में की थी शिकायत
... मुख्य आरोपी मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू , राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू की
,... तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप ।
बिलासपुर: डायरिया से 2 साल के मासूम की मौत
उल्टी दस्त से पीड़ित था मासूम
गांव में 12 लोग डायरिया से हैं प्रभावित
दूषित पानी के कारण डायरिया फैलने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया कैंप
डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे
मल्हार चौकी क्षेत्र के बुढ़ीखार का मामला
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे इस घटना के बारे में बातचीत की... मैं दिल्ली सरकार और MCD की जिम्मेदारी मानती हूं क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं की गई है... हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं... उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वो अभी से चाहें निलंबित करना हो या कार्रवाई करना हो, काम शुरू कर रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे… pic.twitter.com/xgUUdxi1br
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
अनिरुद्ध मुखर्जी OSD मध्यप्रदेश भवन दिल्ली बनाए गए...
दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया...
डीपी आहुआ प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग,आयुष विभाग..
विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत एवं पुनर्वास आयुक्त बनाया गया...
संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाया गया...
डॉ सुदाम खाड़े सचिव जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क के साथ साथ प्रबंध संचालक माध्यम रहेंगे....
भोपाल.....
10 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले...
ACS मोहम्मद सुलेमान कृषि उत्पादन आयुक्त बनाए गए...
एसएन मिश्रा को ACS गृह एवं परिवहन विभाग की जिम्मेदारी...
के सी गुप्ता को ACS लोकनिर्माण विभाग और संसदीय कार्य विभाग बनाया गया...
प्रमुख सचिव संजय दुबे की अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया...
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत सारी ऐसी CBI जांच होती हैं जिसकी कोई रिपोर्ट नहीं आती... जो भी इसका जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई की जाए।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत… pic.twitter.com/zANcoc8Ec1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा दिया जाए और फिर जांच करने के लिए कहा जाए... आप एक संपूर्ण जांच कीजिए, बिना किसी भय या पक्षपात के।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा… pic.twitter.com/nJkNZw68qY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
बलौदा बाजार में गायों की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान ,
आज गायों की जो दुर्दशा है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है , 5 साल तक ये नरवा , गरवा ,घुरवा , बाड़ी करते रहे , गौठान की दुर्दशा सबके सामने ,
हम गौअभ्यारण बनाने जा रहे हैं बजट में प्रावधान भी किया है ,
गौअभ्यारण बनने से हजारों की संख्या में गाएं रहेगी ,
वहां उन्हें प्राकृतिक उनसे चारा पानी मिलेगा,
बलौदा बाजार की घटना की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी ,
भोपाल
एम.पी. नगर स्थित भारत एल्युमीनियम शॉप का ताला तोड़ कर चोरी
चोरी करने वाली गैंग cctv कैमरे में खेद
कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चोरी करने वाली गैंग में महिला एवं बच्चे शामिल
ताला तोड़ कर एल्युमीनियम फ्रेम की चोरी की
चोरी की घटना 2 अगस्त सुबह 5.30 बजे की
मामला एमपी नगर थाने में दर्ज
भोपाल
राजधानी में युवती की पिटाई का मामला आया सामने
केस वापस न लेने पर गांव के दबंगों ने की पिटाई
करीब 5 दबंगों ने मिलकर की जमकर पिटाई
जब तक महिला बेहोश नहीं हुई तब तक डंडे से मारते रहे दबंग
पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी फरियादी की ओर से रिपोर्ट
सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का मामला
जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था। pic.twitter.com/gUXr4FS1Gt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/ndN0zAGdg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहे लेकिन आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?..."
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा… pic.twitter.com/cVQi4NzVb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में 14 मौतें हुई हैं जिसमें से 13 व्यस्क हैं और 1 नाबालिग है... 1 महीनें में 14 मौतें होना बहुत गंभीर मामला है। एक मजिस्ट्रियल जांच बैठाई गई है। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आएगी। यदि जांच में किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं दिल्ली के लोगों को ये आश्वासन देना चाहती हूं कि अगर इनमें से कोई भी मौतें टालने योग्य कारण या लापरवाही से हुई हैं तो किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा... सरकार खुद पुलिस कार्रवाई बैठाएगी..."
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में… pic.twitter.com/Aozh8rphox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जशपुर-
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक के साथ ही गुमटी को भी मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार
सन्ना थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।"
#WATCH जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।" pic.twitter.com/WwfBcw23us
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है, राष्ट्रवाद एक बुरा शब्द है लेकिन सच्चाई यह है कि यह कई विकसित समाजों में निराशा को दर्शाता है जहां खराब भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक विकल्पों के कारण जीवन की गुणवत्ता खराब हो गई है...चाहे आप इसे पसंद करें या न करें लेकिन निकट भविष्य में दुनिया में राष्ट्रवादी काफी बढ़ जाएगा...यह जरूरी है कि भारत वैश्विक घटनाओं का मूल्यांकन करे और हमारे लिए राष्ट्रीय हित में जो अच्छा है उसकी गणना की जाए। ज्यादातर मामलों में जो भारत के लिए अच्छा है वह दुनिया के लिए भी अच्छा होता है। इसी के चलते ग्लोबल साउथ के साथ हमने मजबूत संबंध विकसित किया है और उन्होंने हम पर विश्वास जताया है..."
#WATCH दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है,… pic.twitter.com/nSZ5ddIj0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा पार्टी संगठन ने जो जो जिम्मेदारी दी उसका पालन किया हूं ,
आगे भी पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा ,
पार्टी अगर घर बैठने को रहेगी तो घर बैठ जाऊंगा
साय सरकार अच्छा काम कर रही है अभी तक कोई सलाह नहीं ली,
कुर्सी सब सिखा देती है
👉 121 किया हूं , चलवा दें
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
भोपाल
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने गैर हिंदू लाड़ली बहनाओं को 250 रु की उपहार राशि देने पर उठाए सवाल...
जो रक्षा बंधन मनाते है उन्हें ही मिले राशि का लाभ...
जो इस त्यौहार को स्वीकार नही करते,अपने रिश्तों में इसका उपयोग नही करते उनके लिए इस राशि का कोई औचित्य नहीं...
सरकार से मेरा आग्रह और सुझाव है...
जो रक्षा बंधन को मानते है उन्हें राशि देना चाहिए..
जो नही मानते उन्हें इससे मुक्त रखना चाहिए...
जिनको लाभ मिलता है उनके साथ न्याय हो..
ग्वालियर
मकान गिरने से दो महिला सहित एक बच्चा गंभीर घायल,
वार्ड नंबर दो में गिरा,
घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा,
हादसे में नजमा बानो, रेणु रिहाना बानो, आयुष खान हुए घायल
भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, आदिवासी मोहल्ला का मामला।
दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं तब भी यहां 2 महीनों में 11 रहस्यमयी मौतें हुई थीं। मैंने यहां जाकर निरीक्षण किया था और बहुत बुरे हालात पाए थे... वहां पर महिलाएं रेंग कर बाथरूम जाने पर मजबूर हैं... कई छोटे बच्चों को अपने बिस्तरों में शौच करना पड़ रहा था... डॉक्टरों की भी कमी थी... हमने कठोर रिपोर्ट बनाकर दिल्ली सरकार को दी। तब भी कुछ जांच हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए... मैं ये मुद्दा सदन में उठाऊंगी। जवाबदेही तय होनी चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली… pic.twitter.com/jtPrsz9EOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/P0DpqLmt1Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें इलाज नहीं दिया जाता... आम आदमी पार्टी को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस तरह के समाचार रोज आते हैं... आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती कहां है?... आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बहुत ही दुखद स्थिति में ला दिया है। दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे लोगों को पद से हटाना बहुत ही आवश्यक है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें… pic.twitter.com/qPTWds2oli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
Today News and LIVE Update 2 August: दिल्ली। राज्य सभा में आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है। कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं है। पूर्व PM नेहरू पर भी मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवा करते हुए कहा कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह क्यों याद आते हैं? “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी।” शकुनि धोखे और कपट के प्रतीक थे, चौसर में धोखा और चक्रव्यूह में घेर कर मारना होता है। क्या कांग्रेस का असली चेहरा यही है?
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव, नीतू वर्मा सोइन ने कहा, "...हम यहां यह जानने आए हैं कि क्या हुआ। यहां 14 हत्याएं कैसे हुई हैं? हमें बताया जा रहा है कि यहां 450 बच्चों को रखा जा रहा है, जबकि यहां सिर्फ 250 लोग रह सकते हैं...हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए। ये मौतें नहीं, बल्कि हत्याएं हैं...दिल्ली सरकार क्या कर रही है? हम इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों और मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हैं..."
आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब भी इस आशा किरण में 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी... आशा किरण में उन बच्चों को रखा जाता है जिनका कोई नहीं होता है। वो बीमार हो रहे हैं, उन्हें दवाईयां नहीं मिल रही है... आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कितनी जानें लेगी?... AAP सरकार की ऐसी संवेदनहीनता की कल्पना दिल्ली ने नहीं की थी। जो भी इसके दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो... इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए..."
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राहुल गांधी कम से कम अपनी(जाति) तो बताएं। जब उनसे किसी ने पूछ लिया तो वो आग बबूला हो गए और अखिलेश यादव भी आग बबूला हो गए... पूरे देश की जनता ने देखा है कि जो जनगणना की मांग कर रहे हैं वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।"
ग्वालियर
ग्वालियर को बड़ी सौगात,
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने दी सौगात,
'6 लेन आगरा - ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति,
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया X,
ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है,
पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें,
आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है,
इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का धन्यवाद,
सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
इंदौर खालसा चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक ने मारी टक्कर,
तीन से चार दुकानों में घुसा ट्रक,
एक महिला को रोंदते हुए दुकानों में घुसा ट्रक
महिला की हालत गंभीर,
लसूडिया थाना क्षेत्र के खालसा चौक निरंजनपुर का मामला ।
अयोध्या।
रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू में श्रद्धालुओं को घूम रही नाव पलटी,नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू में गिरे, कड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को किया रेस्क्यू, 22 वर्षीय युवती लापता, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की कर रहे हैं तलाश, नाव पर बैठते समय आरती स्थल पर हुआ हादसा,कमींश सिंह पुत्री रामु सिंह 22 वर्ष है लापता, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला।
रायपुर-
वार्डों के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी
शासन ने रायपुर नगर निगम के वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी की
70 वार्डों को लेकर आई थी 764 आपत्तियां और सुझाव
आपत्तियों के बाद यथावत रखा गया पं रवि शंकर शुक्ला वार्ड का नाम
दो से तीन वार्डों की सीमाएं भी आपत्तियों के अनुसार बदली गई
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।
#WATCH दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। pic.twitter.com/Q9zkIgQqG8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..."
#WATCH दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..." https://t.co/IGYfgi4ODs pic.twitter.com/Rb29HZEnO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत
#WATCH सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत pic.twitter.com/P3R04LPThY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कारवाई ..
... पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद हुई कारवाई
... पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनो सस्पेंड
.... त्वरित कारवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण हुई कारवाई ।
.... पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री से इस बारे में की थी शिकायत
... मुख्य आरोपी मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू , राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू की
,... तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप ।
बिलासपुर: डायरिया से 2 साल के मासूम की मौत
उल्टी दस्त से पीड़ित था मासूम
गांव में 12 लोग डायरिया से हैं प्रभावित
दूषित पानी के कारण डायरिया फैलने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया कैंप
डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे
मल्हार चौकी क्षेत्र के बुढ़ीखार का मामला
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे इस घटना के बारे में बातचीत की... मैं दिल्ली सरकार और MCD की जिम्मेदारी मानती हूं क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं की गई है... हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं... उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वो अभी से चाहें निलंबित करना हो या कार्रवाई करना हो, काम शुरू कर रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे… pic.twitter.com/xgUUdxi1br
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
अनिरुद्ध मुखर्जी OSD मध्यप्रदेश भवन दिल्ली बनाए गए...
दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया...
डीपी आहुआ प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग,आयुष विभाग..
विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत एवं पुनर्वास आयुक्त बनाया गया...
संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाया गया...
डॉ सुदाम खाड़े सचिव जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क के साथ साथ प्रबंध संचालक माध्यम रहेंगे....
भोपाल.....
10 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले...
ACS मोहम्मद सुलेमान कृषि उत्पादन आयुक्त बनाए गए...
एसएन मिश्रा को ACS गृह एवं परिवहन विभाग की जिम्मेदारी...
के सी गुप्ता को ACS लोकनिर्माण विभाग और संसदीय कार्य विभाग बनाया गया...
प्रमुख सचिव संजय दुबे की अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया...
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत सारी ऐसी CBI जांच होती हैं जिसकी कोई रिपोर्ट नहीं आती... जो भी इसका जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई की जाए।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत… pic.twitter.com/zANcoc8Ec1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा दिया जाए और फिर जांच करने के लिए कहा जाए... आप एक संपूर्ण जांच कीजिए, बिना किसी भय या पक्षपात के।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा… pic.twitter.com/nJkNZw68qY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
बलौदा बाजार में गायों की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान ,
आज गायों की जो दुर्दशा है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है , 5 साल तक ये नरवा , गरवा ,घुरवा , बाड़ी करते रहे , गौठान की दुर्दशा सबके सामने ,
हम गौअभ्यारण बनाने जा रहे हैं बजट में प्रावधान भी किया है ,
गौअभ्यारण बनने से हजारों की संख्या में गाएं रहेगी ,
वहां उन्हें प्राकृतिक उनसे चारा पानी मिलेगा,
बलौदा बाजार की घटना की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी ,
भोपाल
एम.पी. नगर स्थित भारत एल्युमीनियम शॉप का ताला तोड़ कर चोरी
चोरी करने वाली गैंग cctv कैमरे में खेद
कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चोरी करने वाली गैंग में महिला एवं बच्चे शामिल
ताला तोड़ कर एल्युमीनियम फ्रेम की चोरी की
चोरी की घटना 2 अगस्त सुबह 5.30 बजे की
मामला एमपी नगर थाने में दर्ज
भोपाल
राजधानी में युवती की पिटाई का मामला आया सामने
केस वापस न लेने पर गांव के दबंगों ने की पिटाई
करीब 5 दबंगों ने मिलकर की जमकर पिटाई
जब तक महिला बेहोश नहीं हुई तब तक डंडे से मारते रहे दबंग
पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी फरियादी की ओर से रिपोर्ट
सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का मामला
जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था। pic.twitter.com/gUXr4FS1Gt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/ndN0zAGdg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहे लेकिन आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?..."
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा… pic.twitter.com/cVQi4NzVb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में 14 मौतें हुई हैं जिसमें से 13 व्यस्क हैं और 1 नाबालिग है... 1 महीनें में 14 मौतें होना बहुत गंभीर मामला है। एक मजिस्ट्रियल जांच बैठाई गई है। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आएगी। यदि जांच में किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं दिल्ली के लोगों को ये आश्वासन देना चाहती हूं कि अगर इनमें से कोई भी मौतें टालने योग्य कारण या लापरवाही से हुई हैं तो किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा... सरकार खुद पुलिस कार्रवाई बैठाएगी..."
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में… pic.twitter.com/Aozh8rphox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जशपुर-
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक के साथ ही गुमटी को भी मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार
सन्ना थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।"
#WATCH जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।" pic.twitter.com/WwfBcw23us
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है, राष्ट्रवाद एक बुरा शब्द है लेकिन सच्चाई यह है कि यह कई विकसित समाजों में निराशा को दर्शाता है जहां खराब भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक विकल्पों के कारण जीवन की गुणवत्ता खराब हो गई है...चाहे आप इसे पसंद करें या न करें लेकिन निकट भविष्य में दुनिया में राष्ट्रवादी काफी बढ़ जाएगा...यह जरूरी है कि भारत वैश्विक घटनाओं का मूल्यांकन करे और हमारे लिए राष्ट्रीय हित में जो अच्छा है उसकी गणना की जाए। ज्यादातर मामलों में जो भारत के लिए अच्छा है वह दुनिया के लिए भी अच्छा होता है। इसी के चलते ग्लोबल साउथ के साथ हमने मजबूत संबंध विकसित किया है और उन्होंने हम पर विश्वास जताया है..."
#WATCH दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है,… pic.twitter.com/nSZ5ddIj0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा पार्टी संगठन ने जो जो जिम्मेदारी दी उसका पालन किया हूं ,
आगे भी पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा ,
पार्टी अगर घर बैठने को रहेगी तो घर बैठ जाऊंगा
साय सरकार अच्छा काम कर रही है अभी तक कोई सलाह नहीं ली,
कुर्सी सब सिखा देती है
👉 121 किया हूं , चलवा दें
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
भोपाल
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने गैर हिंदू लाड़ली बहनाओं को 250 रु की उपहार राशि देने पर उठाए सवाल...
जो रक्षा बंधन मनाते है उन्हें ही मिले राशि का लाभ...
जो इस त्यौहार को स्वीकार नही करते,अपने रिश्तों में इसका उपयोग नही करते उनके लिए इस राशि का कोई औचित्य नहीं...
सरकार से मेरा आग्रह और सुझाव है...
जो रक्षा बंधन को मानते है उन्हें राशि देना चाहिए..
जो नही मानते उन्हें इससे मुक्त रखना चाहिए...
जिनको लाभ मिलता है उनके साथ न्याय हो..
ग्वालियर
मकान गिरने से दो महिला सहित एक बच्चा गंभीर घायल,
वार्ड नंबर दो में गिरा,
घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा,
हादसे में नजमा बानो, रेणु रिहाना बानो, आयुष खान हुए घायल
भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, आदिवासी मोहल्ला का मामला।
दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं तब भी यहां 2 महीनों में 11 रहस्यमयी मौतें हुई थीं। मैंने यहां जाकर निरीक्षण किया था और बहुत बुरे हालात पाए थे... वहां पर महिलाएं रेंग कर बाथरूम जाने पर मजबूर हैं... कई छोटे बच्चों को अपने बिस्तरों में शौच करना पड़ रहा था... डॉक्टरों की भी कमी थी... हमने कठोर रिपोर्ट बनाकर दिल्ली सरकार को दी। तब भी कुछ जांच हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए... मैं ये मुद्दा सदन में उठाऊंगी। जवाबदेही तय होनी चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली… pic.twitter.com/jtPrsz9EOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/P0DpqLmt1Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें इलाज नहीं दिया जाता... आम आदमी पार्टी को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस तरह के समाचार रोज आते हैं... आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती कहां है?... आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बहुत ही दुखद स्थिति में ला दिया है। दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे लोगों को पद से हटाना बहुत ही आवश्यक है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें… pic.twitter.com/qPTWds2oli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024