IAS Transfer News Today: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 68 IAS अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

IAS Transfer News Today: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 68 IAS अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

IAS Transfer News Today: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 68 IAS अधिकारियों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

MP Transfer News | Source : File Photo

Modified Date: February 2, 2025 / 11:08 am IST
Published Date: February 1, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • 68 IAS अधिकारियों का तबादला
  • गुजरात सरकार ने जारी किया आदेश
  • सुजीत कुमार को बनाया गया अहमदाबाद का जिलाधिकारी

अहमदाबाद: IAS Transfer News Today गुजरात में पंकज जोशी के मुख्य सचिव का पदभार संभालने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों को शनिवार को पदोन्नत, स्थानांतरित और अतिरिक्त प्रभार दिया। सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी शिक्षा आयुक्त बी.एन. पाणि को अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि भावनगर के नगर आयुक्त सुजीत कुमार को अहमदाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

IAS Transfer News Today भावनगर के जिलाधिकारी आर.के. मेहता को भावनगर के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव विनोद राव को विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है जबकि अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त एम. थेन्नारसन को खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सचिव अवंतिका औलाख को वडोदरा में गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 ⁠

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

इसमें कहा गया, ‘‘राजस्व विभाग के सचिव स्वरूप पी. को उद्योग आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा साबरकांठा के जिलाधिकारी रतनकंवर गढ़वीचरण को स्वास्थ्य (ग्रामीण) आयुक्त तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।’’ अधिसूचना में कहा गया कि अहमदाबाद के जिलाधिकारी प्रवीणा डी.के. को गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया है, जबकि जामनगर के जिलाधिकारी भाविन पांड्या को भूमि सुधार का नया आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव बनाया गया है।

Read More: Crime: बीच बाजार में लोगों पर हमला, अर्धसैनिक समूह ने दनादन दागी गोलियां, मौके पर ही थम गई 54 लोगों की सांसें 

इसमें कहा गया, ‘‘देवभूमि द्वारका के जिलाधिकारी जी.टी. पांड्या को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है और आर.एम. तन्ना को उनका प्रभार सौंपा गया है। छोटा उदयपुर के जिलाधिकारी अनिलभाई धमेलिया को वडोदरा का जिलाधिकारी बनाया गया है।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।