नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को तथ्यात्मक और जिम्मेदार रिपोर्टिंग के महत्व को रेखांकित किया, खासकर ऐसे समय में जब भारत का पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष चल रहा है।
वैष्णव ने प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ संपादकों से बातचीत की और उनसे संघर्ष से संबंधित जानकारी के लिए असत्यापित स्रोतों पर भरोसा करने से बचने का आग्रह किया।
मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या मौके से उसी समय की जाने वाली रिपोर्टिंग से बचने की भी सलाह दी।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श का सख्ती से पालन करने को कहा।
वैष्णव ने स्पष्ट किया कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ थी, न कि किसी देश या समुदाय के खिलाफ।
भाषा नोमान माधव
माधव