लिंग बदलने सर्जरी के लिए नहीं दिए पैसे तो शख्स ने पूरे परिवार को मार दी गोली
If money was not given for sex change surgery, the person shot the whole family
चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में एक कलयुगी बेटे ने अपने परिवार की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह समलैंगिक था और वह अपना सेक्स चेंज करवाने के किये परिवार से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।
पढ़ें- दीपिका पादुकोण की हमशक्ल इस एक्ट्रेस का बिकिनी अवतार, सोशल मीडिया में फैंस कुछ और ही समझने लगे
परिवार ने सेक्स चेंज करवाने के लिए जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपनी मां, बहन, पिता की हत्या की योजना बना डाली। आरोपी अभिषेक व उसके साथी कार्तिक लठवाल के अनैतिक यौन संबंध के वीडियो भी सामने आए हैं।
पढ़ें- सूंघने और स्वाद की शक्ति को प्रभावित कर रहा कोरोना, अब जीवन पर पड़ सकता है ये असर
हरियाणा की रोहतक पुलिस ने चार हत्याओं के आरोपी अभिषेक को लेकर कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं। सेक्स चेंज करवाने के लिए जब परिवार वालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी।
पढ़ें- नलकूप पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 3 युवतियों समेत 5 पकड़े गए.. कई आपत्तिजनक सामान जब्त
बता दें कि क्राइम टीवी सीरियल देखकर इस युवक ने 27 अगस्त को मां बबली, बहन नेहा उर्फ तन्नू,पिता प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान व नानी रोशनी की सिर में गोली मार दी. मां, बहन, नानी की मौके पर मौत हो गई जबकि बहन की दो दिन बाद पीजीआई रोहतक में मौत हो गई।

Facebook



