पूरी नहीं की डिमांड तो गर्भवती पत्नी के साथ ये खौफनाक कांड कर गया पति, जानकर आपकी भी कांप उठेगी रूह

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

This scary scandal with wife : उत्तरप्रदेश – शादी के वक्त सात फेरे लेते समय सात जन्मों का साथ मांगा जाता है और दोनों एक दूसरे का साथ निभाने की बातें करते है लेकिन पति ही पत्नी को मौत के घाट उतार दे तो क्या मतलब ऐसी झूठी बातों का। उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर है। पत्नी आठ महिने की गर्भवती थी। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पति ने सबसे पहले पत्नी की गला घोंटा और बाद में उसे फंदे से लटका दिया। जब परिजनों ने महिला को लटकते देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: कलयुग का श्रवण कुमार! माता पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला शख्स, इस वजह से आंखें में बांधी पट्टी

This scary scandal with wife : जानकारी के लिए बता दें कि पुरवा के रहने वाले परिवार ने अपनी बेटी की शादी 2018 में अचलगंज में की थी। मृतिका आठ महिने की गर्भवती थी। मायके वालों को सोमवार की रात सूचना मिली की ससुराल वाले बेटी को अस्पताल लेकर गए है,लेकिन जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो वहां ससुराल वालों के पक्ष का कोई नहीं मिला। मृतिका के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More:’बेटी पर बुरी आत्मा का साया है…’, झाड़ फूंक करने आए तांत्रिक ने मां के सा​मने ही बेटी के साथ किया ये काम

ससुरालवालों ने मांगें थे 5 लाख रूपये

This scary scandal with wife : मायके वालों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 5 लाख रूपये दहेज के नाम पर मांग रहे थे। और तो और बेटी के साथ मारपीट भी करते थें। आए दिन दामाद बेटी के साथ विवाद करता और पैसों की मांग करता था। लेकिन उनकों कहा पता कि पैसों के चलते दामाद उनकी बेटी की जान ले लेगा। पुलिस ने ससुरालवालों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi