होमवर्क नहीं किया तो पिता ने अपने बेटे को दी ऐसी खौफनाक सजा, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
If you do not do homework, then the father has given such a terrible punishment to his son, knowing that your soul will be stunned
Teacher used to make children work in school
father has given such a terrible punishment to his son: इस्लामाबाद: इन दिनों अगर बच्चा होमवर्क न करे तो पेरेंट्स अलग अलग तरह से बच्चे को सजा देते है। कुछ पेरेंट्स बच्चों को डाटकर समझते है। तो कुछ कुछ माता पिता हाथ उठाते है। या फिर खाना नहीं देते या फिर कुछ ऐसे भी होते है जो प्यार से समझते है। लेकिन क्या कभी अपने ये सुना है कि किसी माता पिता ने होमवर्क न करने को लेकर अपने बच्चे की जान ले ली हो। आपको सुनकर हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है। एक पिता ने अपने बच्चे के होमवर्क नहीं करने की वजह से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
होमवर्क नहीं करें को लेकर पिता ने अपने बेटे को उतारा मौत के घाट
father has given such a terrible punishment to his son: बता दें कि ये पूरा मामला पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है। जहां ओरंगी टाउन निवासी नजीर अपने परिवार के साथ रहता है। वही 12 वर्षीय बेटे शाहिर के होमवर्क नहीं करने को लेकर गुस्से में पिता ने अपने बच्चे के ऊपर केरोसिन छिड़क दिया और माचिस से आग लगा दी। जिसकी वजह से बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद परिजन ने किसी तरह गंभीर हालत में बच्चे को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर भेजा जेल
father has given such a terrible punishment to his son: जिसके बाद बच्चे की मां ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 12 साल के शाहिर की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। जिसको लेकर अभी तक बच्चे की माँ सदमे में है।

Facebook



