इफ्फी 2023 : माधुरी, शाहिद उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे

इफ्फी 2023 : माधुरी, शाहिद उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 10:59 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 10:59 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड कलाकार माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर गोवा में भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे।

समारोह में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और विजय सेतुपति भी अपने आगामी फिल्मों की पहली झलक पेश करेंगे।

फिल्म महोत्सव का यह 54वां सत्र है, जो इस समारोह के साथ शुरू होगा। इसका आयोजन 20 नवंबर को पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में होगा।

महोत्सव के मेहमानों में सेतुपति, सारा, त्रिपाठी, सन्नी देओल, करण जौहर, श्रेया घोषाल आदि बॉलीवुड कलाकार शामिल हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘देश भर के हमारे फिल्म निर्माताओं के जुनून और दुनिया भर के निर्देशकों और निर्माताओं के साथ सहयोग के कारण इफ्फी हर साल बढ़ता जा रहा है।’’

समापन समारोह 28 नवंबर को होगा जिसमें आयुष्मान खुराना और प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी प्रस्तुति देंगे। खुराना हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस को सम्मानित करेंगे।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश