नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में 2030 में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) सहित बहुस्पर्धी आयोजनों के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अध्ययन करने के लिए अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) को चुना गया है।
मांडविया 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के संबंध में कुछ सांसदों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का लिखित उत्तर दे रहे थे।
इन सांसदों ने पूछा था कि क्या सीडब्ल्यूजी की मेजबानी के लिए प्रस्तावित आयोजन स्थल ‘अहमदाबाद’ में नियोजित बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव आकलन किए गए हैं?
भारत, अहमदाबाद में 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी बोली लगा रहा है।
मांडविया ने कहा, ‘‘गुजरात स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न खेलों वाले आयोजनों के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रभाव आकलन अध्ययन करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद को चुना है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने खेलों की मेजबानी के लिए अनुमानित लागत को अंतिम रूप दे दिया है, मांडविया ने कहा, ‘‘…राष्ट्रमंडल खेल 2030 के मेजबान राज्य और भारतीय ओलंपिक संघ ने खेलों की सफल मेजबानी के लिए खेल अवसंरचना और सुविधाओं, आवास और अन्य रसद संबंधी आवश्यकताओं के आकलन में उचित सावधानी बरती है।’’
एक विश्वसनीय सूत्र ने पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बुनियादी ढांचे के विकास की लागत को छोड़कर, परिचालन लागत 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये के बीच होगी।
मंत्री ने उन सतत विकास उपायों की भी सूची दी जो खेलों के दौरान अपनाए जाएंगे।
भाषा सुरेश सुरेश वैभव
वैभव