एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार सातवें वर्ष शीर्ष पर रहा आईआईटी मद्रास: शिक्षा मंत्रालय

एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार सातवें वर्ष शीर्ष पर रहा आईआईटी मद्रास: शिक्षा मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 12:42 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार सातवें वर्ष शिक्षा मंत्रालय की एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु दूसरे पायदान पर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को रैंकिंग की घोषणा की।

विश्वविद्यालयों में, शीर्ष स्थान आईआईएससी बेंगलुरु ने हासिल किया है, जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर है। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने तीसरा और जामिया मिलिया इस्लामिया ने चौथा स्थान हासिल किया है।

कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज शीर्ष स्थान पर है, उसके बाद मिरांडा हाउस और हंस राज कॉलेज हैं।

किरोड़ीमल कॉलेज चौथे स्थान पर है, जबकि सेंट स्टीफंस कॉलेज ने पांचवां स्थान हासिल किया है।

आईआईएससी बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ शोध संस्थान है, जिसके बाद आईआईटी मद्रास है।

मुक्त विश्वविद्यालयों में, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) शीर्ष स्थान पर रहा है, उसके बाद कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसूरु है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा