आईएमए पोंजी घोटाला : सीबीआई ने कर्नाटक के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

आईएमए पोंजी घोटाला : सीबीआई ने कर्नाटक के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

आईएमए पोंजी घोटाला : सीबीआई ने कर्नाटक के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 7, 2020 1:36 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) सीबीआई ने करोड़ों रूपए के आईएमए पोंजी घोटाला मामले में कर्नाटक सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों पर ‘आई-मोनेटरी एडवाइजरी’ (आईएमए) के प्रवर्तक मोहम्मद मंसूर खान को क्लीन चिट देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु उत्तर तालुक के तत्कालीन सहायक आयुक्त एल सी नागराज और ग्राम लेखाकार मंजूनाथ एन के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है। 4,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरोपपत्र दायर किया गया।

 ⁠

आरोप पत्र में कहा गया है कि नागराज को साढ़े चार करोड़ रुपये और मंजूनाथ को 10 लाख रुपये की रिश्वत मिली।

यह घोटाला 2019 में सामने आया था जब मंसूर खान अचानक दुबई भाग गया था। बाद में खान को वहां से वापस भेज दिया गया था।

भाषा अविनाश माधव

माधव


लेखक के बारे में