पाकिस्तान के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ में भारत ने सीमा पार से गोलीबारी का मुद्दा उठाया

पाकिस्तान के साथ ‘फ्लैग मीटिंग’ में भारत ने सीमा पार से गोलीबारी का मुद्दा उठाया

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 07:43 PM IST

जम्मू, 21 फरवरी (भाषा) भारत और पाकिस्तान ने पिछले दिनों सीमा पार से गोलीबारी की कई घटनाओं समेत एक आईईडी हमले के बाद तनाव कम करने के प्रयास के तहत शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ‘फ्लैग मीटिंग’ की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेड कमांडर स्तर की ‘फ्लैग मीटिंग’ चाकन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट क्षेत्र में हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हालांकि पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुई और 75 मिनट तक चली बैठक पर भारतीय सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के शिष्टमंडल ने हाल में सीमापार से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं, आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों तथा मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी को लेकर कड़ा ऐतराज जताया।

सूत्रों के अनुसार बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों पक्ष सीमा पर शांति के व्यापक हित में संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर सहमत हुए।

भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते का नवीनीकरण करने के बाद से जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं।

जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में 11 फरवरी को संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल करके किये गए हमले में एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।

राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से 10 और 14 फरवरी को छोटे हथियारों से गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे, जबकि पिछले सप्ताह पुंछ में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में एक और सैन्यकर्मी घायल हो गया था।

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर हुए नुकसान का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि दुश्मन सेना को भी ‘‘भारी जनक्षति’’ हुई है।

इस बीच सूत्रों ने कहा कि पुंछ के दिगवार सेक्टर के नाकेरकोट इलाके में ‘जीरो लाइन’ पर सुबह 9:20 बजे विस्फोट हुआ लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है।

भाषा वैभव संतोष

संतोष

संतोष