छत्रपति संभाजीनगर, सात जनवरी (भाषा) छत्रपति संभाजीनगर में नगर निकाय चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने जा रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के वाहन पर कुछ लोगों के समूह ने बुधवार को कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिंसी इलाके में दोपहर को यह घटना घटी।
पुलिस ने बताया कि एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे जलील पर शहर के बैजीपुरा इलाके में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे एक समूह ने हमला कर दिया। जलील अपनी कार में बैठ गए, लेकिन समूह ने कथित तौर पर गाड़ी पर लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित बल का प्रयोग किया और भीड़ में 30-35 लोग थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब इलाके में शांति है।’’
जलील ने बाद में पत्रकारों से कहा कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के कई अवैध धंधे हैं। उन्होंने कहा, “हमने ऐसे लोगों को कभी अपनी पार्टी में शामिल नहीं किया। हमें पता लगाना चाहिए कि पिछले विधानसभा चुनावों में इन सभी ने किसका समर्थन किया था।”
जलील ने यह भी दावा किया कि कथित हमलावर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हैं। उन्होंने राज्य मंत्रियों अतुल सावे और संजय शिरसाट पर समूह को उकसाने का आरोप लगाया, जिसे सावे ने सिरे से खारिज कर दिया है।
मंत्री सावे ने पत्रकारों से कहा कि जलील निराधार आरोप लगा रहे हैं।
सावे ने कहा, ‘‘जलील को यह साबित करना होगा कि वहां मौजूद हर व्यक्ति हमारा कार्यकर्ता है। समूह के लोग आरोप लगा रहे थे कि पार्टी ने टिकट पैसे लेकर बेचे थे। इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि हम वहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। जलील को उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए जिन्होंने उन पर हमला करने की कोशिश की।’’
छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका सहित 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और मतगणना उसके अगले दिन होगी।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत