जम्मू कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हो जाने तक उसके एक्जिट पोल पर रोक लगायी गयी

जम्मू कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हो जाने तक उसके एक्जिट पोल पर रोक लगायी गयी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जम्मू, 28 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में प्रदेश चुनाव आयोग (एसईसी) ने आठ चरणों में हो रहे जिला विकास परिषद के चुनाव के संपन्न हो जाने तक एक्जिट पोल पर शनिवार को पाबंदी लगा दी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी किया।

जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के साथ ही डीडीसी चुनाव शनिवार को शुरू हुए।

शर्मा ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्राधिकरण (प्रदेश चुनाव आयोग) वर्तमान डीडीसी चुनाव के 19 दिसंबर, को दो बजे आखिरी चरण के पूरा हो तक एक्जिट पोल करने या उनके परिणाम का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारण एवं प्रकाशन करने पर रोक लगाता है।’’

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा