जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 12:44 PM IST

श्रीनगर, 17 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के जचलदारा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और घटनास्थल से कुछ हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

अभी यह पता चल नहीं पाया है कि मारे गए आतंकवादी की पहचान क्या है और उसका संबंध किस समूह से था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा