ओडिशा में पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की

ओडिशा में पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की

ओडिशा में पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 27, 2022 4:17 pm IST

भुवनेश्वर, 27 जुलाई (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी करने के संदिग्ध आरोपी की पहचान बालासोर जिले के सहदेवखुंटा निवासी शेख मेजू के रूप में हुई है।

खुफिया सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ कर्मियों के एक दल ने मंगलवार को बालासोर जिले के अरदाबाजार में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास छापेमारी की थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान एसटीएफ ने आरोपी के पास से 1,050 ग्राम ब्राउन शुगर और 28,100 रुपये नकद बरामद किये।

भाषा

फाल्गुनी सुरेश

सुरेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में