नेतन्याहू के सम्मान में पद्मावत के घूमर पर डांस, नहीं दिखी करणी सेना

नेतन्याहू के सम्मान में पद्मावत के घूमर पर डांस, नहीं दिखी करणी सेना

नेतन्याहू के सम्मान में पद्मावत के घूमर पर डांस, नहीं दिखी करणी सेना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 18, 2018 10:46 am IST

पद्मावत की रिलीज डेट आने से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म का ये कहकर मजाक बनाया जा रहा था कि ‘’ पद्मावत और अच्छे दिनों में एक समानता है कि दोनों आने वाले हैं. फिल्म में कई जगह से काट-छांट की गई, लंबा-सा विज्ञापन छापा गया इसके बाद फिल्म की तारीख तय हुई 25 जनवरी. करणी सेना अभी भी फिल्म का विरोध कर रही है.

आपको याद होगा कुछ दिन पहले करणी सेना ने मध्य प्रदेश के रतलाम के एक स्कूल में जहां बच्चों ने ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति दी थी वहां घुस कर तोड़-फ़ोड़ की थी. एक बच्चे को चोट भी आई. यानि फ़िल्म तो फ़िल्म, फ़िल्म के गाना भी बज जाये तो जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है, उसी प्रकार से करणी सेना के लोग पद्मावत फिल्म के नाम और गानों दोनों से भड़क रहे हैं.


लेकिन करणी सेना के लोग गुजरात के अहमदाबाद में इज़रायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान वहां मौजूद नहीं थी क्योंकि अगर होती तो इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu के स्वागत के लिए आयोजित समारोह में एक बच्ची द्वारा ‘घूमर’ गाने पर दी गई प्रस्तुति पर भी हंगामा खड़ा हो जाता.

 

वेब डेस्क,  IBC24


लेखक के बारे में