कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के जवाब में लड़कों ने ओढ़ी केसरिया शॉल

कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने के जवाब में लड़कों ने ओढ़ी केसरिया शॉल

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मैंगलुरु, दो फरवरी (भाषा) कर्नाटक के उडुपी में कॉलेज में लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच इसी तरह का एक मामला कुंडापुर में भी सामने आया है।

दरअसल, उडुपी से 40 किलोमीटर दूर कुंडापुर के एक कॉलेज में बुधवार को कुछ छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंची तो इसके जवाब में करीब 100 लड़कों ने केसरिया शॉल ओढ़कर इसका विरोध किया।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, कुंडापुर विधायक हलादी श्रीनिवास शेट्टी ने कॉलेज के अधिकारियों और छात्रों के साथ बैठक की।

इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई क्योंकि लड़कियों के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चों को हिजाब पहनने का अधिकार है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्रों को एक समान वर्दी पहनने के नियम का पालन करना चाहिए। भाषा रवि कांत उमा

उमा