तेलंगाना में राज्यपाल, केंद्रीय और राज्य के मंत्री योग दिवस पर आयोजित कार्यकर्मों में शामिल हुए
तेलंगाना में राज्यपाल, केंद्रीय और राज्य के मंत्री योग दिवस पर आयोजित कार्यकर्मों में शामिल हुए
हैदराबाद, 21 जून (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शनिवार को राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यकर्मों में भाग लिया।
संजय कुमार ने करीमनगर के आंबेडकर स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।
तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री वकिती श्रीहरि और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में करीब 5,000 लोगों ने हिस्सा लिया।
योग को विश्व को भारत का उपहार बताते हुए राजा नरसिम्हा ने कहा कि यह प्राचीन आध्यात्मिक विद्या शरीर, मन और आत्मा को एकजुट करती है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल 600 से ज़्यादा योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है।
उन्होंने कहा कि सरकार निकट भविष्य में कम से कम 300 और प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘योग हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए।’
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



