उत्तर प्रदेश में अनियंत्रित ट्रक ने टैंपो को टक्कर मारी, छह की मौत

उत्तर प्रदेश में अनियंत्रित ट्रक ने टैंपो को टक्कर मारी, छह की मौत

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बदायूं, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र में बदायूं-आंवला मार्ग पर ललई गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो टैम्पों में टक्कर मार दी जिससे इस घटना में छह लोगो की मौत हो गई, तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में मरने वालों में तीन पुरुष दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मुनेश (45), मुरारी(38), बूंदी (54) , प्रेमलता (55), सपना (24) तथा काव्या (4) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन