नए संसद भवन में उद्घाटन समारोह, उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा मात्र ढाई साल में तैयार हुआ भवन

new Parliament House Inauguration ceremony : हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है।

नए संसद भवन में उद्घाटन समारोह, उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा मात्र ढाई साल में तैयार हुआ भवन
Modified Date: May 28, 2023 / 12:58 pm IST
Published Date: May 28, 2023 12:57 pm IST

new Parliament House Inauguration ceremony नईदिल्ली। नए संसद भवन में आज उद्घाटन समारोह शुरू हो गया है अपने स्वागत भाषण में नए संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है।

उन्होंने कहाकि आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई ज़िम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था। संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था। जिसके बाद आज मात्र ढाई साल में नए संसद भवन का निर्माण हो चुका है और आज हम इसका लोकार्पण करते हुए हर्ष का अनुभव कर रहे हैं।

new Parliament House Inauguration ceremony इसके पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में पहुंचे। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। तमाम सांसदों और मुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया।

 ⁠

इस दौरान अत्याधुनिक नए संसद भवन में ही दो शार्ट फिल्में भी दिखाई गई, जिनमें एक संसद भवन के निर्माण और उसकी विशेषताओं के बारे में थी वहीं दूसरी शार्ट फिल्म सेंगोल के ऐतिहासिक महत्व व उसकी आवश्यकता के बारे में थी।

read more:  मुंबई की बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

read more:  पीएम मोदी के मन की बात का 101वां एपिसोड, जानें इस कार्यक्रम में क्या रहा खास


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com