मुंबई की बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई की बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई की बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: May 28, 2023 / 12:44 pm IST
Published Date: May 28, 2023 12:44 pm IST

मुंबई, 28 मई (भाषा) दक्षिण मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास स्थित एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भूलाभाई देसाई रोड स्थित ब्रीच कैंडी ‘को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ की 12वीं मंजिल पर शनिवार रात 10 बजकर 24 मिनट पर आग लगी जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने इमारत की 12वीं मंजिल पर फंसे एक पुरुष और एक महिला को बचाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग 15 मंजिलों वाली इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित दो फ्लैट तक सीमित रही।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से 12वीं मंजिल पर दो रसोई गैंस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों, पानी के बड़े सात टैंकर, अग्निशमन मोटरसाइकिल और अन्य सहायता सहित दमकलकर्मियों के दल मौके पर पहुंचे और रविवार तड़के करीब चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा साजन सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में