Income Tax Raid: निजी हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की दबिश, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मिली करोड़ों रुपए नकदी होने की जानकारी

Income Tax Raid: निजी हॉस्पिटल पर आयकर विभाग की दबिश, खंगाले गए सभी दस्तावेज, मिली करोड़ों रुपए नकदी होने की जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 07:20 PM IST

Income Tax Raid/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर के निजी हॉस्पिटल में आयकर विभाग का छापा।
  • करोड़ों की नकदी होने की सूचना मिली।
  • इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने खरीदार और बेचान करने वाले दोनों पक्षों को मौके पर ही बैठाया।

रंजन दवे/ जोधपुर। Income Tax Raid:  जोधपुर में एक डॉक्टर के निजी हॉस्पिटल पर करोड़ों की नकदी होने की सूचना के बाद शुक्रवार रात को शुरू हुई आयकर विभाग कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कल छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में विभाग को मिली गोपनीय सूचना सही पाई गई है और अब विभाग की टीम कैश गिनने में जुटी है। इसके लिए कैश काउंटिंग मशीनें भी मंगवाई गई। इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने खरीदार और बेचान करने वाले दोनों पक्षों को मौके पर ही बैठाया। दोनों से कैश को लेकर पूछताछ भी की गई।

Read More: दंतेवाड़ा में दबंगई! परिवार पर बनाया मांस खाने का दबाव, इंकार किया तो गांव से निकालकर बंद किया हुक्कपानी, दर दर भटक रहा परिवार

वहीं आयकर विभाग के अनुसार, रातानाडा भास्कर चौराहा से जेडीए सर्किल रोड स्थित वरदान हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर के पास करोड़ों रुपए की नकदी होने की पिन-पाइंट इन्फॉर्मेशन इन्वेस्टिगेशन विंग को मिली थी। इस पर विंग की टीम इसकी छानबीन में जुट गई। पड़ताल में सामने आया कि 7 करोड़ रुपए में वरदान हॉस्पिटल का सौदा हुआ था। जिसे डॉ. पीके गुप्ता द्वारा किसी डॉ. चारण को देना तय किया था। उसमें 4 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन अवैध तरीके से किया जा रहा था। पुख्ता सूचना के बाद इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम ने दबिश दी।

Read More: Millind Gaba Blessed With Twins: सिंगर मिलिंद गाबा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी 

Income Tax Raid:  विभागीय सूत्रों के अनुसार, मौके पर चार सूटकेस में नकदी बरामद हुई। सौदे में हॉस्पिटल की रजिस्ट्री भी बहुत ही कम मूल्य पर करवाई गई थी। रिकॉर्ड पर लेनदेन की राशि बहुत ही कम दर्शाई गई थी। गौरतलब है कि, संचालक डॉक्टर द्वारा सौदे से जुड़ी राशि लिए जाने की पुष्टि होने पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे टीम ने डॉक्टर के ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान यहां पर्याप्त पुलिस बल भी बाहर तैनात रहा। बताया गया कि यहां मिली नकदी करोड़ों में है, लेकिन यह कितनी है इसकी पुष्टि काउंटिंग के बाद ही हो पाएगी।